तरनतारन जेल में गैंगवार, सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपियों के बीच खूनी भिड़ंत, 2 की मौत

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
तरनतारन जेल में गैंगवार, सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपियों के बीच खूनी भिड़ंत, 2 की मौत

NEW DELHI. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद आरोपियों के बीच गैंगवार सामने आया है। जिसमें दो गैंगस्टर की मौत हो गई, जबकि एक घायल हआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 3 बजे तरन तारन स्थित गोइंदवाल की केंद्रीय जेल में बंद आरोपी आपस में भिड़ गए। इस दौरान कई आरोपियों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से दो गैंगस्टर की मौत हो गई, जो सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी थे।



घायल को सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया है



डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब गोइंदवाल साहिब जेल में बदमाशों के बीच मारपीट हुई, जिसमें रय्या निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान और बुढलाडा निवासी मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई। बठिंडा निवासी केशव सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद आरोपियों के बीच गैंगवार सामने आया है। जिसमें दो गैंगस्टर की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



यह खबर भी पढ़ें






पंजाब गोइंदवाल साहिब जेल में बदमाशों के बीच मारपीट हुई 



जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 3 बजे तरन तारन स्थित गोइंदवाल की केंद्रीय जेल में बंद आरोपी आपस में भिड़ गए। इस दौरान कई आरोपियों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से दो गैंगस्टर की मौत हो गई, जो सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी थे। डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब गोइंदवाल साहिब जेल में बदमाशों के बीच मारपीट हुई, जिसमें रय्या निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान और बुढलाडा निवासी मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई। बठिंडा निवासी केशव सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया है। 



मोना गैंगस्टर जग्गू भगवान पुरिया का खास था



जानकारी के मुताबिक केशव को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गुजरात के मुंद्रा इलाके से गिरफ्तार किया था। वहीं दूसरा गैंगस्टर मनमोहन मोना ने मूसेवाला की हत्या से पहले उनकी रेकी की थी और वह मानसा का ही रहने वाला है। मोना गैंगस्टर जग्गू भगवान पुरिया का खास था, जबकि मनदीप तूफान को मूसेवाला की हत्या के लिए बैकअप शूटर के तौर पर रखा गया था। उसे पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पकड़ा था।


Sidhu Moosewala murder Gang war in Tarn Taran jail 2 की मौत आरोपियों के बीच खूनी भिड़ंत सिद्धू मूसेवाला मर्डर तरनतारन जेल में गैंगवार 2 killed bloody clash between the accused