दिल्ली में अंजलि को कार से घसीटने के मामले में छठा आरोपी आशुतोष अरेस्ट, इसी की थी बलेनो कार, पुलिस से बात छिपा रहा था

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
दिल्ली में अंजलि को कार से घसीटने के मामले में छठा आरोपी आशुतोष अरेस्ट, इसी की थी बलेनो कार, पुलिस से बात छिपा रहा था

NEW DELHI. दिल्ली कंझावला केस में छठे आरोपी आशुतोष को 6 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आशुतोष की ही बलेनो कार है, जिससे अंजलि सिंह का एक्सीडेंट हुआ था और उसे 12 किमी तक घसीटा गया। आशुतोष ने अमित को गाड़ी दी थी, लेकिन वह यह बात पुलिस से छिपा रहा था। हालांकि, हादसे के वक्त आशुतोष कार में मौजूद नहीं था। 5 जनवरी को ही पुलिस ने बताया था कि मामले में दो और आरोपी हैं, आशुतोष और अंकुर खन्ना। 5 आरोपी पहले से ही पुलिस हिरासत में हैं। 



31 दिसंबर की देर रात हुआ था अंजलि का एक्सीडेंट



अंजलि का शव 1 जनवरी को सुबह करीब 4 बजे दिल्ली के कंझावला इलाके में सड़क पर नग्न हालत में मिला था। इससे थोड़ी दूर पर पुलिस ने अंजलि की दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी बरामद की हुई थी। पुलिस ने बताया था कि अंजलि का कार से एक्सीडेंट हुआ था। उसका पैर कार के अगले पहिए में फंस गया था और वह 12 किमी तक दिल्ली की सड़कों पर घिसटती रही थी। इससे अंजलि की मौत हो गई थी। 



इस मामले में पुलिस ने पहले 5 आरोपियों (मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन) को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बलेनो कार को भी बरामद किया था, जिससे एक्सीडेंट हुआ था। पुलिस ने 5 जनवरी को ये भी बताया था कि कार दीपक नहीं अमित चला रहा था। पुलिस के अनुसार, अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। अंकुश खन्ना ने ही दीपक से कहा था कि वह पुलिस के सामने कहे कि वही (दीपक) कार चला रहा था।



आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं






5 दिन में बदलती रही घटना की थ्योरी, अब भी कुछ साफ नहीं




  • 1 जनवरी- पुलिस को सुल्तानपुरी में अंजलि का शव मिला। पुलिस ने एक्सीडेंट की धाराओं में केस दर्ज किया और 5 आरोपी गिरफ्तार किए। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को पता नहीं था कि उनके कार में शव फंसा है।


  • 2 जनवरी- एक्सीडेंट की थ्योरी पर सवाल उठे। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा जोड़ी।

  • 3 जनवरी- एक्सीडेंट की घटना में नए व्यक्ति की एंट्री। ये अंजलि की सहेली निधि थी। निधि ने बताया कि एक्सीडेंट के वक्त वह अंजलि के साथ थी। निधि ने अंजलि के नशे में होने की बात कही।

  • 4 जनवरी- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अल्कोहल का जिक्र नहीं। निधि के घर पहुंचने की टाइमिंग पर सवाल उठे। अंजलि के परिवार ने निधि के दावों को झूठा बताया।

  • 5 जनवरी- पुलिस ने कहा कि गाड़ी दीपक नहीं, अमित चला रहा था। केस में 5 नहीं कुल 7 आरोपी बनाए गए हैं। अब पुलिस का कहना है कि आरोपियों को अपनी कार में ह्यूमन बॉडी फंसे होने का पता था।


  • Delhi Kanjhawala Case Anjali Skit 12 KM Anjali Scooty Car Hit Delhi Kanjhawala Case Victim Anjali Delhi Crime News दिल्ली कंझावला केस अंजलि 12 किमी घिसटी दिल्ली क्राइम न्यूज अंजलि स्कूटी कार टक्कर दिल्ली कंझावला केस पीड़ित अंजलि