Delhi Kanjhawala Case Victim Anjali
दिल्ली में अंजलि को कार से घसीटने के मामले में छठा आरोपी आशुतोष अरेस्ट, इसी की थी बलेनो कार, पुलिस से बात छिपा रहा था
दिल्ली कंझावला केस में छठे आरोपी आशुतोष को 6 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आशुतोष की ही बलेनो कार है, जिससे अंजलि सिंह का एक्सीडेंट हुआ था और उसे 12 किमी तक घसीटा गया।
दिल्ली के अंजलि एक्सीडेंट केस में पुलिस बोली- 5 नहीं 7 आरोपी, कार अमित चला रहा था; पहले दीपक ने ड्राइव करने की बात कही थी