NEW DELHI. यहां के कंझावला एक्सीडेंट केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस ने 5 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें कहा कि पांच नहीं, 7 आरोपी थे। ये भी कहा कि कार अमित चला रहा था। इससे पहले पूछताछ में दीपक ने कहा था कि वो कार चला रहा है। दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया कि कंझावला मामले में पुलिस की 18 टीमें काम कर रही हैं। सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है। क्राइम सीन पर हमने विजिट कर ली है। अंजलि की बॉडी का पोस्टमॉर्टम हो गया है। 5 आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। उन्होंने पूछताछ में जो बताया, उसमें विरोधाभास है।
2 आरोपियों की तलाश जारी
दिल्ली पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी और पूछताछ से पता चला है कि इसमें दो आरोपी और शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पहले दीपक ने खुद को ड्राइवर बताया था, लेकिन गाड़ी अमित चला रहा था। इसके पुख्ता सबूत हैं। केस में दो और लोगों आशुतोष और अंकुश खन्ना को आरोपी बनाया गया है। अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। ऐसे में उसके भाई ने दीपक से कहा कि वह (दीपक) पुलिस के सामने बताए कि वह कार चला रहा था। जो नए आरोपी बनाए गए हैं, उनमें एक अमित का भाई है।
आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं
पुलिस जांच के 7 पॉइंट्स
- आरोपी और पीड़ित का कोई पुराना कनेक्शन नहीं है। कॉल डिटेल और जांच में ऐसा कुछ पता नहीं चला।