दिल्ली के अंजलि एक्सीडेंट केस में पुलिस बोली- 5 नहीं 7 आरोपी, कार अमित चला रहा था; पहले दीपक ने ड्राइव करने की बात कही थी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
दिल्ली के अंजलि एक्सीडेंट केस में पुलिस बोली- 5 नहीं 7 आरोपी, कार अमित चला रहा था; पहले दीपक ने ड्राइव करने की बात कही थी

NEW DELHI. यहां के कंझावला एक्सीडेंट केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस ने 5 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें कहा कि पांच नहीं, 7 आरोपी थे। ये भी कहा कि कार अमित चला रहा था। इससे पहले पूछताछ में दीपक ने कहा था कि वो कार चला रहा है। दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया कि कंझावला मामले में पुलिस की 18 टीमें काम कर रही हैं। सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है। क्राइम सीन पर हमने विजिट कर ली है। अंजलि की बॉडी का पोस्टमॉर्टम हो गया है। 5 आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। उन्होंने पूछताछ में जो बताया, उसमें विरोधाभास है।



2 आरोपियों की तलाश जारी



दिल्ली पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी और पूछताछ से पता चला है कि इसमें दो आरोपी और शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पहले दीपक ने खुद को ड्राइवर बताया था, लेकिन गाड़ी अमित चला रहा था। इसके पुख्ता सबूत हैं। केस में दो और लोगों आशुतोष और अंकुश खन्ना को आरोपी बनाया गया है। अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। ऐसे में उसके भाई ने दीपक से कहा कि वह (दीपक) पुलिस के सामने बताए कि वह कार चला रहा था। जो नए आरोपी बनाए गए हैं, उनमें एक अमित का भाई है। 



आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं






पुलिस जांच के 7 पॉइंट्स




  1. आरोपी और पीड़ित का कोई पुराना कनेक्शन नहीं है। कॉल डिटेल और जांच में ऐसा कुछ पता नहीं चला।


  • पीड़ित की सहेली और आरोपियों में भी कोई संबंध नहीं मिला। जांच के सभी पहलुओं को जल्द सुलझाने की कोशिश की जा रही है। 

  • 5 जनवरी को आरोपियों को पेश किया जाएगा और उनकी हिरासत मांगी है।

  • दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

  • पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी, ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिले।

  • किसी भी टेस्ट की जरूरत पड़ेगी, वो कदम उठाएंगे।

  • पोस्टमॉर्टम की फाइनल रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि पीड़ित अंजलि नशे में थी या नहीं। 


  • Delhi Kanjhawala Case Anjali Skit 12 KM Anjali Scooty Car Hit Delhi Kanjhawala Case Victim Anjali Delhi Crime News दिल्ली कंझावला केस अंजलि 12 किमी घिसटी दिल्ली क्राइम न्यूज अंजलि स्कूटी कार टक्कर दिल्ली कंझावला केस पीड़ित अंजलि