भोपाल से फर्जी यूट्यूबर बाबा गिरफ्तार; ऑनलाइन लगाता था दरबार, लोगों को तंत्र-मंत्र में फंसाकर की 6 करोड़ की ठगी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल से फर्जी यूट्यूबर बाबा गिरफ्तार; ऑनलाइन लगाता था दरबार, लोगों को तंत्र-मंत्र में फंसाकर की 6 करोड़ की ठगी

BHOPAL. गुना पुलिस ने भोपाल के एक होटल से फर्जी यूट्यूबर बाबा को गिरफ्तार किया है। यह बाबा तंत्र-मंत्र के माध्यम से लोगों को ठगने का काम करता था और इसी के जरिए अब तक लगभग 60 से भी अधिक लोगों से ठगी का काम कर चुका है। यूट्यूबर को बताए तंत्र-मंत्र के झांसा देकर लोगों को फायदा दिलाने की बात कहता था। अपने ढोंग के दम पर उसने लोगों से 6 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी की है। उज्जैन निवासी पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई और गुना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फर्जी यूट्यूबर बाबा को गिरफ्तार कर लिया।



बाबा यूट्यूब पर बकायदा दरबार भी लगाता था




— Govind Gurjar (@Gurjarrrrr) June 28, 2023



गुना निवासी एक फर्जी बाबा योगेश ने यूट्यूब पर एक चैनल बना रखा था। यह बाबा यूट्यूबर पर बकायदा दरबार भी लगाता था। बाबा तंत्र-मंत्र के माध्यम से लोगों को कई तरीके के लाभ देने का दावा करता था, जैसे- संतान प्राप्ति के टिप्स, पारिवारिक समस्याओं का निराकरण, म्यूचुअल फंड में दोगुने पैसे का फायदा, आदि। बाबा ने अब तक उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित अन्य कई प्रदेशों के लोगों को ठगा है।



उज्जैन की महिला की शिकायत के बाद एक्टिव हुई पुलिस



बता दें मुशायरा निवासी पूजा अहिरवार भी इस फर्जी बाबा का शिकार हुआ। बाद में मुशायरे निवासी महिला ने गुना जिले के मृगवास क्षेत्र के बाबा योगिया मठ के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत की। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर एमपी की राजधानी भोपाल के एक निजी होटल से सोमनाथ बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस आरोपी बाबा की कुंडली खंगाल रही है। 



यह खबर भी पढ़ें



मध्यप्रदेश में कमलनाथ का पीएम मोदी की गारंटी पर कटाक्ष, कहा ''शिवराज सिंह चौहान पर भी हो सकता है इशारा''



विवरण में दिए गए संपत्ति के पैसे



पुलिस कप्तान राकेश कुमार सागर के मुताबिक, गरीब योगेश ने पूजा परिहार से 5.50 लाख रुपए स्वीकार किए हैं। पूजा के नियम ऑनलाइन सट्टे में दिए गए हैं और दिए गए हैं। जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि मूल निवासी मलेशिया, बड़नगर, मंदसौर और रायलाट के कई लोगों से शेयरधारक फंड में इनवेस्ट कर डबल प्रॉफिट वाले बिजनेस में पांच करोड़ रुपए का फ्रॉड करवा चुका है।


MP News एमपी न्यूज Youtuber baba arrested from Bhopal used to hold court online trapped people in tantra-mantra cheated 6 crores भोपाल से यूट्यूबर बाबा गिरफ्तार ऑनलाइन लगाता था दरबार लोगों को तंत्र-मंत्र में फंसाया 6 करोड़ की ठगी