दरिंदगी की हद: रीवा में नाबालिग दिव्यांग के साथ गैंगरेप, गांव की ही महिला ने आरोपियों को दी घर मे पनाह

author-image
एडिट
New Update
दरिंदगी की हद: रीवा में नाबालिग दिव्यांग के साथ गैंगरेप, गांव की ही महिला ने आरोपियों को दी घर मे पनाह

रीवा. यहां के मउगंज इलाके में रविवार, 3 अक्टूबर को 16 साल की नाबालिग दिव्यांग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। शनिवार, 2 अक्टूबर को शौच के लिए जा रही नाबालिग दिव्यांग को गांव के तीन युवकों ने पहले तो उसे किडनैप किया, फिर गांव की एक पहचान की महिला के मकान पर ले गए। यहां आरोपियों ने पूरी रात पीड़ित के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपियों ने नाबालिग दिव्यांग को 200 रुपए दिए और किसी को कुछ न बताने को कहा। पीड़ित सुनने और बोलने में असमर्थ है।

क्या है मामला

मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्य के मुताबिक शुक्रवार,1 अक्टूबर की शाम 6 बजे पीड़ित घर से 100 मीटर दूर शौच के लिए गई थी। गांव के तीन युवकों ने उसे बाइक पर बैठाकर 1.5 किलोमीटर दूर गांव में रहने वाली ममता साकेत के घर ले गए। यहां रात भर पीड़ित को बंधक बनाकर रेप किया।

दूसरे दिन शनिवार (2 अक्टूबर) सुबह 11 बजे जब पीड़ित घर पहुंची, तो परिजन ने उससे रातभर गायब रहने का कारण पूछा। उसने इशारों में बताया। परिजन जब पूरे मामले की तह तक गए तो पता चला कि गांव की ही महिला घटना में शामिल है। उसने किशोरी को 200 रुपए देकर किसी से कुछ न कहने के लिए दबाव बनाया। परिवार ने शनिवार रात मऊगंज थाने में तीनों आरोपियों और महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया।

पीड़ित का किया मेडिकल चेकअप

मऊगंज पुलिस ने बताया कि रविवार, 3 अक्टूबर को पीड़ित रीवा आई। वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल चेकअप किया। सीनियर फॉरेंसिक ऑफिसर डॉ. आरपी शुक्ला ने केस दर्ज होने के बाद पीड़ित के बताए अनुसार टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिस महिला पर गैंगरेप में सहयोग करने का आरोप है, उसकी स्थिति संदिग्ध दिखी। मौके पर एक गद्दा मिला। यहां से कुछ सैंपल लिए गए। मूक-बधिर स्कूल से एक्सपर्ट की टीम आई, जिसने अपने स्तर से किशोरी के बयान लिए।

The Sootr Rewa innocent handicapped is raped by
Advertisment