ऐसे पतियों भगवान बचाए: किसी ने पत्नी का हाथ काटा तो किसी ने शक में पड़ोसी का गला

author-image
एडिट
New Update
ऐसे पतियों भगवान बचाए: किसी ने पत्नी का हाथ काटा तो किसी ने शक में पड़ोसी का गला

सागर. यहां के रहली इलाके से अपराध के दो चौंकाने वाले मामले आए हैं। एक में पति ने पड़ोसी की हत्या कर दी। पति को शक था कि पड़ोसी का पत्नी के साथ संबंध था। दूसरे मामले में आपसी विवाद में पति ने पत्नी का हाथ काट डाला।

पत्नी पर किया बका से हमला

सागर जिले के कांसल पिपरिया ग्राम में आपसी लड़ाई-झगड़े में पति ने पत्नी का बका से हाथ काट दिया। पति ने पत्नी पर इतनी तेज वार किया कि पत्नी का दाहिना हाथ कल्हाई से पूरी तरह से अलग हो गया। पत्नी को जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि पत्नी रवीना अपने मायके में थी। पति पप्पू उसे लेने के लिए आया था।

शुक्रवार, 13 अगस्त की रात में दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी पर बका से हमला कर दिया। जिससे पत्नी का दाहिना हाथ कलाई से  अलग हो गया। परिजन और पड़ोसी पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर आए। जहां से उसे जिला चिकित्सालय सागर रेफर कर दिया गया। पप्पू के खिलाफ धारा 326 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

पत्नी पर था शक

सागर जिले के बरखेड़ा में पत्नी के चरित्र पर संदेह के आधार पर पति ने पड़ोस में रहने वाले युवक की हत्या कर दी। आरोपी कैलाश खंगार को शक था कि पड़ोस में रहने वाले दीपेंद्र के उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। शुक्रवार, 13 अगस्त को आरोपी कैलाश खारेकुआं के पास दीपेंद्र से मिला। यहां पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। विवाद में आरोपी कैलाश ने दीपेंद्र पर गुप्ती से हमला कर दिया। गुप्ती गले से आर-पार निकलने से दीपेंद्र की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल आरोपी फरार है।

sagar mein pati ne ki dil dehlane wali ghatna
Advertisment