निवाड़ी: दो किसानों की गला रेत कर हत्या, तीसरा बोला- लात मारकर खुद को बचाया

author-image
एडिट
New Update
निवाड़ी: दो किसानों की गला रेत कर हत्या, तीसरा बोला- लात मारकर खुद को बचाया

टीकमगढ़. 19- 20 अक्टूबर देर रात निवाड़ी जिले में दो किसानों की हत्या कर दी गई है। दोनों खेत की रखवाली करने में लगे थे। तभी घटना को अंजाम दिया गया। तीसरा किसान अपनी जान बचाकर भाग निकला। दोनों किसानों की गला रेत कर कर हत्या कर दी गई। अभी तक ये नहीं पता चल पाया कि हत्या किसने और क्यों की है।

लात मार कर जान बचाई

तीसरे किसान ने पुलिस को बताया है कि शिवदयाल नामक का आदमी उनसे पानी मांगने आया था। रात में करीब 3 बजे उसने दोनों की हत्या कर दी और कहने लगे कि अब तेरा नंबर है। शिवदयाल वापस आया और मेरी गर्दन दबाने का प्रयास किया। मैने जैसे ही उसे लात मारी तो वह बोला कि दो को तो मैंने काट डाला है तुझे भी नही छोड़ेगे, हरगोविन्द ने पडोस में सो रहे काशीराम रैकवार व सूरी रैकवार को चिल्ला कर आवाज दी, लेकिन वहां से जब कोई आवाज नही आयी तो उसने गांव की ओर भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

guarding the field; police engaged in investigation Killing two farmers by slitting their throats TheSootr