इंदौर में भूमाफिया हैप्पी, नीलेश अजमेरा की एक और कॉलोनी गोल्ड सिटी वन में धांधली आई सामने, कमेटी के सामने पहुंची शिकायत

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में भूमाफिया हैप्पी, नीलेश अजमेरा की एक और कॉलोनी गोल्ड सिटी वन में धांधली आई सामने, कमेटी के सामने पहुंची शिकायत

संजय गुप्ता, INDORE. भूमाफिया को लेकर हाईकोर्ट कमेटी के सामने चल रही सुनवाई के दौरान अब एक और कॉलोनी को लेकर फरियादी ने शिकायत की है। इसमें सालों से फरार चल रहा भूमाफिया नीलेश अजमेरा के साथ ही हैप्पी धवन का नाम सामने आया है। फरियादी ने बताया कि साल 2010 में इन लोगों ने उज्जैन रोड पर गोल्ड सिटी वन नाम से टॉउनशिप काटी थी और सभी को डायरियों पर प्लॉट बेचे थे। बाद में कॉलोनी बिल्डर नवीन जैन को दे दी गई। कई बार चक्कर काटने के बाद भी हैप्पी ने राशि नहीं दी और नीलेश तो मिला ही नहीं। 



यह है मामला



publive-image



फरियादी अंकित वेद ने कमेटी से कहा कि कालिंदी गोल्ड के साथ ही हैप्पी, नीलेश ने गोल्ड सिटी वन काटी थी। इसमें डायरियों पर मेरे पिता द्वारा दो प्लॉट लिए गए और चेक से ही एक-एक लाख रुपए का भुगतान किया गया। लेकिन अभी तक हमे यह प्लॉट नहीं मिले और न ही कोई राशि वापस लौटाई गई। कई बार इनके दफ्तरों में चक्कर काटे, बाद में नीलेश तो मिला ही नहीं और हमें बताया गया कि यह कॉलोनी अब किसी नवीन जैन ने ले ली है और वहां श्रीकृष्ण एन्क्लेव बनाया गया है। हालांकि, कमेटी ने फरियादी की यह शिकायत लेने से इंकार कर दिया क्योंकि वह अभी कालिंदी गोल्ड, सेटेलाइट और फिनिक्स कॉलोनी के ही मामले सुन रहे हैं। हालांकि, फरियादी की एक और शिकायत कालिंदी गोल्ड को लेकर भी थी, यहां भी एक प्लॉट डायरी पर लिया गया है। इस पर अभी तक हैप्पी धवन की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है। 



राशि नहीं मिली तो मैं एफआईआर कराऊंगा



फरियादी ने कहा कि मेरे पास डायरी है चेक से पेमेंट है, यदि यह न्याय नहीं करते हुए राशि नहीं देते हैं तो भूमाफिया के खिलाफ एक नई कॉलोनी में धोखाधड़ी को लेकर एफआईआर कराऊंगा। इसमें जो भी जिम्मेदार लोग है, उनके खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की जाएगी। मेरे कालिंदी गोल्ड मामले में भी अभी तक जिम्मेदारों ने कोई जवाब नहीं दिया है। 



यह खबर भी पढ़ें



इंदौर में पोस्टर वार जोरों पर; कमलनाथ के बाद सीएम चौहान 50% कमीशन को लेकर लगे पोस्टर, कांग्रेस ने कहा हमारा लेना-देना नहीं



विवाद बढ़ने पर जैन को दे दी थी कॉलोनी



हैप्पी, नीलेश ने यह कॉलोनी शुरू की थी और धड़ल्ले से डायरियों पर सौदे किए, लेकिन जब कई मामले एक साथ फंस गए और राशि नहीं लौटा पाए और न प्लॉट दे पा रहे थे, तब उन्होंने श्रीकृष्ण ग्रुप के नवीन जैन को यह कॉलोनी ट्रांसफर कर दी। बताया जाता है कि इसके साथ ही उन्होंने जैन को एक सूची दी थी जिसमें पुराने सौदों की लिस्ट थी, कि किसे प्लॉट बेचे हैं। इसके आधार पर जैन ने काफी मामले निपटा दिए, लेकिन जिनके पास पुरानी डायरियां थी और इस सौदे का पता नहीं था वह अभी भटक रहे हैं।


MP News एमपी न्यूज Land mafia in Indore इंदौर में भूमाफिया Happy Nilesh Ajmera rigging in Colony Gold City One complaint reached before the committee हैप्पी नीलेश अजमेरा कॉलोनी गोल्ड सिटी वन में धांधली कमेटी के सामने पहुंची शिकायत