Suicide: पति ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, कहा- पत्नी और ससुर से परेशान हो चुका हूं

author-image
एडिट
New Update
Suicide: पति ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, कहा- पत्नी और ससुर से परेशान हो चुका हूं

नागौर जिले के खींवसर में एक युवक ने पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले युवक ने वीडियो बनाया और फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। इसमें कहा कि वो अपने ससुर और पत्नी से परेशान है। उन्हें जेल करवा देना। सब सुन लेना वो अब ससुराल वालों और पत्नी से दुखी होआत्महत्या कर रहा है। युवक के भाई ने उसके ससुर और पत्नी पर भाई को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

3 साल से मायके में रह रही थी पत्नी

सेवाराम चौहान (42) ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक सेवाराम के एक बेटा (10) और एक बेटी (8) है। पत्नी संगीता पिछले 3 साल से पीहर में ही रह रही है। बताया जा रहा है कि उसके ससुराल वाले आये दिन सेवाराम को धमकाते रहते थे और पत्नी संगीता को उसके पास नहीं भेज रहे थे। आखिरकार दुखी होकर उसने सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

nagaur man Posting A Video before suicide
Advertisment