BHOPAL. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम दिल्ली के किसी पुराने मामले को लेकर भोपाल आई, टीम छत्तीसगढ़ से भी एक आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर आई है, जिससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है जिस आरोपी को लेकर एनआईए की टीम आई है, उसकी निशानदेही पर ही कार्रवाई की जा रही है। अभी तक एनआईए की टीम ने 8 से 10 ठिकानों पर रेड डालकर संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें-
10 ठिकानों से लोगों को हिरासत में लेकर टीम पूछताछ कर रही है
सूत्रों के मुताबिक, NIA को दिल्ली में दर्ज एक पुराने मामले से जुड़े संदिग्धों के भोपाल में छिपे होने की सूचना मिली थी। यह इनपुट मामले के एक अन्य आरोपी से हुई पूछताछ में मिला था, जो छत्तीसगढ़ से जुड़ा है। टीम इसी आरोपी को लेकर देर रात भोपाल पहुंची थी। एनआईए की टीम ने उस समय मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संदिग्ध आतंकियों के ठिकानों पर दबिश दी, जिस समय लोग सोकर भी नहीं उठते हैं, अलसुबह 4 बजे टीम 8 से 10 ठिकानों पर पहुंची और वहां से लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
जहांगीराबाद एरिया से महिला को पकड़ा
NIA की टीम ने भोपाल के जहांगीराबाद में छापामार कार्रवाई के दौरान एक महिला समीना और उसके देवर शोएब को भी हिरासत में लिया है। बताया गया है कि NIA को मुख्य रूप से समीना की ही तलाश थी। उससे भोपाल में ही पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
खबर अपडेट हो रही है...