/sootr/media/post_banners/f24a097a9f3ce1f428b5a133ab983a412bf82cfcb06aaefcaf41585b9740af8a.png)
इंदौर. यहां के लसूड़िया के राहुल गांधी नगर में रहने वाले एक पिता जगदीश ने अपने ही बेटे जितेंद्र को शराब के नशे में चाकू मार दिया। चाकू मारने से बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ये घटना सोमवार,13 सितंबर की रात करीब 9 बजे की है। पुलिस ने आरोपी पिता क गिरफ्तार कर लिया है। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तबतक जितेंद्र की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन नशे में धुत होने के कारण अभीतक पूछताछ नहीं कर पाई है।
क्या है पूरा मामला
आरोपी जगदीश ड्राइवर है। मृतक जितेंद्र कबाड़ी की दुकान में ही काम करता था। थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल के अनुसार जगदीश और जितेंद्र एक दिन पहले ही मक्सी के पास जगदीश की किसी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। जिसे दोनों पिता-पुत्र खाली कराने गए थे। वहां से लौटने के बाद सोमवार,13 सितंबर की देर रात को दोनों ने शराब पी ली। नशे में ही दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पिता ने पुत्र को चाकू मार दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us