उज्जैन में घर जा रही युवती के साथ बीच सड़क पर छेड़छाड़ और मारपीट, मुस्लिम समाज ने खाराकुआं थाना घेरा, दो गिरफ्तार

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
उज्जैन में घर जा रही युवती के साथ बीच सड़क पर छेड़छाड़ और मारपीट, मुस्लिम समाज ने खाराकुआं थाना घेरा, दो गिरफ्तार

UJJAIN. उज्जैन शहर के थाना खाराकुंआं क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम युवती से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। इसके बाद हजारों की संख्या में गुस्साए समाज के लोगों ने थाना खाराकुंआं का घेराव कर दिया। पीड़ित युवती की बहन ने बताया कि 4 से 5 युवकों ने उसकी बहन के साथ बीच रास्ते रोक मारपीट की है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।



गोला मंडी में घटना को अंजाम दिया



दरअसल शहर के गोला मंडी में ये पूरी घटना घटित हुई है। जहां 4 से 5 हिन्दू युवकों पर गंभीर आरोप है कि उन्होंने मस्लिम युवती को बीच रास्ते रोका और उसके साथ मारपीट की। जानकारी के मुताबिक युवती आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में फिजियोथेरेपिस्ट है। युवती की शिकायत पर थाना खाराकुंआं में प्रकरण छेड़खानी व मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।



ये हैं आरोपी



जिन युवकों पर आरोप है उनमें से पीड़ित युवती की बहन साहिबा के अनुसार तीन से चार नाम सामने आए है। जिसमें नन्नू गुरु, हितेश, बाबू, रोहित व अन्य है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपी युवकों के मकान ध्वस्त करने और उन पर रासुका लगाने की मांग समाजजनों ने की है।


दो आरोपी गिरफ्तार मुस्लिम समाज ने खाराकुआं थाना घेरा युवती के साथ छेड़छाड़-मारपीट MP News Muslim community surrounds Kharakuan police station two accused arrested Ujjain एमपी न्यूज girl molested