यूपी में फिर एनकाउंटर... प्रयागराज में मारा गया उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी अरबाज, पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से हुई मौत

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
यूपी में फिर एनकाउंटर... प्रयागराज में मारा गया उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी अरबाज, पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से हुई मौत

PRAYAGRAJ. प्रयागराज के उमेश पाल मर्डर केस के एक संदिग्ध आरोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। यूपी पुलिस की मुठभेड़ में आरोपी अरबाज की गोली लगने से मौत हो गई। उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी की प्रयागराज के नेहरू पार्क में यूपी पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसे पुलिस ने मार गिराया। गोली लगने के बाद घायल हालत में बदमाश को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भेजा गया। आरोपी अरबाज अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है।



आरोपी की सीसीटीवी फुटेज से पहचान हुई



publive-image



इस एनकाउंटर को लेकर पुलिस ने बताया कि यहां पर तीन बदमाश थे, लेकिन दो बदामश भाग गए हैं। पुलिस भागे गए बदमाशों की तलाश में जुट गई है, पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए इस आरोपी की सीसीटीवी फुटेज से पहचान हुई थी।



यह खबर भी पढ़ें






पुलिस ने यह एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया



प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके गनर की हत्या के मामले में एक आरोपी का एनकाउंटर हुआ है। अरबाज़ नाम के बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि एसओजी और प्रयागराज पुलिस ने यह एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया है। बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।



क्या है मामला



प्रयागराज में शुक्रवार को उमेश पाल और उसके गनर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह थे। उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उनकी पर फायरिंग कर दी थी। इस दौरान उनकी और उनके गनर की गोली लगने से मौत हो गई। बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकंड में अजाम दिया था।


गोली लगने से हुई मौत मारा गया आरोपी अरबाज प्रयागराज में पुलिस मुठभेड़ प्रयागराज में उमेश पाल मर्डर केस died due to bullet injury accused Arbaaz killed police encounter in Prayagraj Umesh Pal murder case in Prayagraj