/sootr/media/post_banners/3283355affec75e6ebf2c16a5f38fac017e35d077edfb7e1514a6431d828b1d9.png)
राजस्थान में युवती ने अपने जीजा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। युवती ने शिकायत में आरोप लगाया कि जीजा ने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना में बहन ने भी पति का साथ दिया। पीड़िता ने डर की वजह से ये घटना किसी को नहीं बताई। लेकिन जीजा के लगातार परेशान करने पर उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
बहन के घर गई थी युवती
पीडि़ता ने थाने में बयान में कहा की इकलौती होने के कारण ताऊ की लड़की अपने घर पर ही रहती है। उसके गर्भवती होने के कारण वह घर उसके घर पर काम में मदद करने के लिए आठ महीने से रह रही थी। लेकिन फरवरी में उसके जीजा ने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया।
जीजा के प्रताड़ित करने पर शिकायत
घटना के बाद पीड़िता अपने घर आ गई और उसने यह बात किसी को नहीं बताई। लेकिन जब भी वह कहीं जीजा उससे मिलता तो उसे परेशान करता है। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों को घटना बताई। इसके बाद महिला थाने में पीड़िता ने जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने कहा है कि बयान दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।