पणजी. गोवा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। गोवा के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है और इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि वह पणजी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने उन्हें इस सीट से टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद से ही उनकी पार्टी संग ठनी हुई थी। गौरतलब है कि गोवा के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पणजी सीट से चुनाव जीतकर गोवा विधानसभा पहुंचते रहे।
संजय राउत की अपील : मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद पणजी सीट पर सबसे बड़े दावेदार उनके बेटे उत्पल पर्रिकर थे। हालांकि बीजेपी ने मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उत्पल को टिकट नहीं दिया। ऐसे में उत्पल ने निर्दलीय ही चुनावों में उतरने का फैसला किया है। वो पिछले काफी दिनों से अपने क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने हाल ही में सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की है कि अगर उत्पल निर्दलीय पणजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं तो कोई भी दल उनके खिलाफ उम्मीदवार न उतारे और इसी रूप में दिवंगत मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि अर्पित करें।
केजरीवाल ने आप में शामिल होने का दिया था ऑफर: संजय राउत की अपील के बाद आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी उत्पल पर्रिकर को आम आदमी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है. केजरीवाल ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा था, ‘मैं मनोहर पर्रिकर का सम्मान करता हूं। अगर उनके पुत्र आम आदमी पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हों तो उनका स्वागत है।’ वहीं पणजी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वाल्मीकि नाइक ने भी उत्पल के लिए अपनी उम्मीदवारी का बलिदान करने की पेशकश की है। पणजी विधानसभा सीट पर अभी भाजपा का कब्जा है और अतानासियो मोनसेराते इस सीट से विधायक हैं।