New Update
/sootr/media/post_banners/46c9e116bca8185d1e92c7ec65440346010c00ad8a4a94da6b4d0b7288e3844c.png)
लखनऊ. UP के बाराबंकी इलाके में 7 अक्टूबर को बड़ा हादसा हुआ। टूरिस्ट बस और ट्रक के बीच टक्कर होने से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हैं। बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
बस में 60-70 लोग सवार थे
मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। हादसा इतना भयंकर था कि शव को निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक बालू लेकर लौट रहा था। बस में करीबन 60-70 लोग सवार थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संवेदना जताई है। मृतकों के परिजन को 2.5 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया।