भारत 37 साल बाद एशियाड के टॉप-5 में पहुंचा, पहली बार मेडल की सेंचुरी; शूटिंग-एथलेटिक्स-आर्चरी में जीते सबसे ज्यादा मेडल

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 भारत 37 साल बाद एशियाड के टॉप-5 में पहुंचा, पहली बार मेडल की सेंचुरी; शूटिंग-एथलेटिक्स-आर्चरी में जीते सबसे ज्यादा मेडल

स्पोर्ट्स डेस्क. 19वें एशियन गेम्स में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार मेडल की सेंचुरी लगाई। एशियाड के 72 साल के एशियाड इतिहास में भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और कुल 107 मेडल जीते। इनमें 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज शामिल हैं। भारत ने 37 साल बाद मेडल टैली के टॉप-5 पोजिशन में जगह बनाई। हालांकि चीन, जापान, साउथ कोरिया के बाद चौथे स्थान पर रहा भारत।

चीन के हांगझोऊ शहर में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक हुए 'एशियाड-2022' में मेजबान चीन टॉप पर रहा। उसने 201 गोल्ड, 111 सिल्वर और 71 ब्रॉन्ज मेडल जीते। वहीं जापान 52 गोल्ड, 67 सिल्वर, 69 ब्रॉन्ज समेत कुल 188 मेडल लेकर दूसरे और साउथ कोरिया 42 गोल्ड, 59 सिल्वर, 89 ब्रॉन्ज समेत कुल 190 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

100 मेडल का टारगेट था, 107 जीत लिए

एशियन गेम्स शुरू होने से पहले इंडियन ओलिपिंक एसोसिएशन (IOA) ने 100 मेडल जीतने का टारगेट रखा था। IOA अध्यक्ष पीटी उषा ने प्लेयर्स को इंस्पायर करने के लिए 'इस बार सौ पार' का नारा दिया था। एशियाड खेलने गए भारत के 653 प्लेयर्स ने 100 मेडल जीतने के सपने को साकार किया और पूरे 107 मेडल देश को दिलाए।

72 साल के एशियन गेम्स इतिहास में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा। देश को 2018 के पिछले एशियाड में 70 मेडल मिले थे, इस बार खिलाड़ियों ने 37 और मेडल जीतकर अपना रिकॉर्ड बेहतर किया।

68 साल बाद टूटा था गोल्ड मेडल का रिकॉर्ड, 5 साल में ही सुधारा

1951 में नई दिल्ली में पहली बार एशियाड शुरू हुए थे, तब भारत ने 15 गोल्ड जीतकर मेडल टैली में दूसरा स्थान हासिल किया था। 15 गोल्ड के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए देश को 68 साल का समय लग गया, जब 2018 में हमने 16 गोल्ड मेडल जीते, लेकिन अब 5 साल में ही इस रिकॉर्ड को खिलाड़ियों ने सुधार कर 28 गोल्ड मेडल तक पहुंचा दिया।

महिला खिलाड़ियों ने दिलाए 46 मेडल

पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग के खिलाड़ियों ने भारत की ऐतिहासिक सक्सेस में बराबर रोल निभाया। 107 में से 46 मेडल महिला खिलाड़ियों ने दिलाए, जबकि 52 मेडल पुरुष खिलाड़ियों ने वहीं, 9 मेडल मिक्स्ड इवेंट में भी मिले।

आर्चरी, एथलेटिक्स, क्रिकेट, कबड्डी, शूटिंग और स्क्वॉश के महिला इवेंट्स में भारत तेजी आगे बढ़ा है और गोल्ड मेडल जीते। पुरुष खिलाड़ियों ने भी इन खेलों के अलावा बैडमिंटन, हॉकी और घुड़सवारी में भी भारत को ऐतिहासिक गोल्ड मेडल दिलाए।

शूटिंग-एथलेटिक्स में मिले 48% मेडल

शूटर्स ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया और देश के लिए सबसे ज्यादा 7 गोल्ड मेडल जीते। वे शूटिंग की मेडल टैली में केवल चीन के बाद दूसरे नंबर पर रहे। शूटर्स ने 2006 के दोहा एशियाड में किए अपने प्रदर्शन का रिकॉर्ड तोड़ा, तब उन्होंने 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज जीते थे। इस बार शूटर्स ने 9 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज भी जीते।

एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 6 गोल्ड समेत 29 मेडल जीते

हर बार की तरह एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा मेडल मिले। एथलीट्स ने 6 गोल्ड, 14 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल दिलाए। आर्चरी तीसरा बेस्ट स्पोर्ट रहा, इस इवेंट में देश को 5 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ही ब्रॉन्ज मेडल मिले। यानी आधे से ज्यादा मेडल इन तीन खेलों में मिले।

22 खेलों में मेडल मिले, 10 में गोल्ड

भारत ने इस बार 22 खेलों में मेडल जीते, जिनमें से 10 में गोल्ड भी मिले। हॉकी, घुड़सवारी, टेनिस और बैडमिंटन में एक-एक गोल्ड मेडल मिला। कबड्डी और क्रिकेट में हमारी मेंस और विमेंस दोनों टीमों ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि स्क्वॉश में भी 2 गोल्ड मेडल मिले। इनके साथ शूटिंग, एथलेटिक्स और आर्चरी में तो प्रदर्शन शानदार रहा ही।

37 साल बाद टॉप-5 में पहुंचा

28 गोल्ड समेत कुल 107 मेडल जीतने के साथ भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर रहा। देश ने 37 साल बाद एशियाड मैडल टैली के टॉप-5 में फिनिश किया। इससे पहले 1986 के दौरान सीओल एशियन गेम्स में भारत पांचवें नंबर पर रहा था। तब हमने 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। इस प्रदर्शन के 37 साल बाद अब भारत मेडल टैली के टॉप-5 में आ सका है।

मेडल टैली में रैंकिंग के मामले में ये भारत का तीसरा बेस्ट प्रदर्शन रहा। इससे पहले 1951 में भारत दूसरे और 1962 में तीसरे नंबर पर रहे थे। इसके अलावा भारत कभी भी मेडल टैली के टॉप-4 रैंक में नहीं पहुंचा था।

चीन टॉप पर रहा भारत टॉप 5 में रहा 19वें एशियन गेम्स India won 7 medals China remained on top India remained in top 5 19th Asian Games स्पोर्ट्स न्यूज़ Sports News भारत ने 7 मेडल जीते