मध्यप्रदेश-राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के ऑब्जर्वर के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त की बैठक, जानिए क्या बोले CEC?

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश-राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के ऑब्जर्वर के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त की बैठक, जानिए क्या बोले CEC?

BHOPAL. इस साल के आखिर में पांच राज्यों-मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होना हैं। इन पांच राज्यों में चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार (6 अक्टूबर) को अपने पर्यवेक्षकों (ऑब्जर्वर) के साथ बैठक की।

बैठक के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ( CEC) राजीव कुमार ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, 'यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव (पांच राज्यों में) हिंसा और धन-बल के खतरे से मुक्त हों।' सूत्र बताते हैं निर्वाचन आयोग अगले कुछ दिनों में पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

बैठक का क्या मकसद है?

चुनाव आयोग के साथ पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षकों की इस बैठक का उद्देश्य आदर्श आचार संहिता प्रभावी ढंग से लागू कराना है। इसके अलावा धन और बाहुबल पर लगाम कसी जा सके। चुनाव आयोग अब तक राजस्थान, मिजोरम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव तैयारियों का जायजा ले चुका है। वहीं आयोग का एक टीम तेलंगाना की यात्रा पर है।

कहां किसकी सरकार?

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है। वहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हैं और राजस्थान की कमान अशोक गहलोत के हाथ है। इसके अलावा तेलंगाना में केसीआर के नेतृत्व में भारत राष्ट्र समिति की सरकार है। मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है। इन पांच राज्यों के चुनाव को काफी अहम माना जा रहा क्योंकि इसके बाद अगले साल लोकसभा चुनाव है।

नेशनल न्यूज National News विधानसभा चुनाव Assembly Elections सीईसी ने पर्यवेक्षकों की बैठक ली मुख्य निर्वाचन आयोग CEC holds meeting of observers Chief Election Commission