PM मोदी के लिए राजगढ़ की 100 साल की महिला की ममता; बोलीं- मोदी मेरा बेटा, मेरा लाल, मेरा भगवान, दूंगी 25 बीघा जमीन

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
PM मोदी के लिए राजगढ़ की 100 साल की महिला की ममता; बोलीं- मोदी मेरा बेटा, मेरा लाल, मेरा भगवान, दूंगी 25 बीघा जमीन

BHOPAL. आज पीएम मोदी की लोकप्रियता पूरे देश दुनिया में है। मोदी की चाहने वाले दुनिया भर में करोड़ों लोग रहते हैं। हाल ही का उदाहरण देखा जाए तो अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी को चाहने वालों की होड़ लगी हुई थी। ऐसा ही कुछ नजारा मप्र के राजगढ़ में देखने को मिला जहां 100 साल की बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी को अपना बेटा माना हुआ है। इतना ही नहीं बुजुर्ग महिला के 14 बच्चे भी है, लेकिन वह अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करना चाहती है। बुजुर्ग महिला की ममता आज सोशल मीडिया पर खबर के रूप में छाई हुई है।



मोदी बेटा होने के वो सारे फर्ज निभा रहा है



100 साल की इस बुजुर्ग महिला का नाम मांगी बाई तंवर है। महिला राजगढ़ जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर स्थित हरिपुरा जागीर गांव की रहने वाली हैं। उनका कहना है, ‘मोदी मेरा लाल है, मेरा बेटा है। मोदी बेटा होने के वो सारे फर्ज निभा रहा है, जो आज के समय में सगे बेटा बेटे नहीं निभाते।’



यह खबर भी पढ़ें



मध्यप्रदेश में सम्मोहन कर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाली महिला दिल्ली से गिरफ्तार, जानिए कैसे लोगों को करती थी अपने वश में ?



जिंदगी गुजारने के लिए विधवा पेंशन दे रहा है



वह कहती हैं, ‘मोदी हमें गेहूं चावल दे रहा है। फ्री में इलाज करा रहा है, फसल खराब होने पर मुआवजा देता है। जिंदगी गुजारने के लिए विधवा पेंशन दे रहा है। हमें तीर्थ कराए, हमें रहने के लिए घर बनाकर दिए। वो मेरा बेटा है, मेरा लाल है, मेरा भगवान है।’


MP News एमपी न्यूज PM Modi 100-year-old woman from Rajgarh Modi is my son my God will give 25 bighas of land राजगढ़ की 100 साल की महिला बोलीं मोदी मेरा बेटा मेरा लाल मेरा भगवान दूंगी 25 बीघा जमीन