15 फरवरी से शुरू होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम, कोरोना के बाद पहली बार 100% सिलेबस के साथ होगी परीक्षा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
15 फरवरी से शुरू होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम, कोरोना के बाद पहली बार 100% सिलेबस के साथ होगी परीक्षा

DELHI.  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने साल 2023 में होने वाले 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी की है। दोनों क्लासेस के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे। 10वीं का लास्ट पेपर 21 मार्च को और 12वीं का लास्ट पेपर 5 अप्रैल को होगा।



स्कूलों के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए भी गाइड लाइन जारी



बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार क्लास 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटर्नल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क 1 जनवरी 2023 से शुरू जाएंगे। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि विषयवार शेड्यूल संबंधित स्कूल जारी करेंगे। CBSE ने अपने नोटिफिकेशन में स्कूलों के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए भी गाइड लाइन जारी की है।



यह खबर भी पढ़ें






इस बार एक ही परीक्षा, अब 100 प्रतिशत सिलेबस



पिछले साल देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 10वीं और 12वीं के एग्जाम दो टर्म में आयोजित किया गया था। इस दौरान जो छात्र संक्रमण की वजह से एक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उनके मार्क्स दूसरी परीक्षा के आधार पर कैलकुलेट किए गए थे। लेकिन इस पॉलिसी को अब CBSE ने खत्म कर दिया है। कोरोना से उबरने के बाद इस बार बोर्ड एग्जाम 100 प्रतिशत सिलेबस के साथ होंगे। कुछ दिन पहले ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से संसद में इसकी जानकारी दी गई थी।


एग्जाम की डेटशीट जारी कोरोना के बाद 100% सिलेबस 15 फरवरी से शुरू 10वीं-12वीं बोर्ड CBSE एग्जाम exam datesheet released 100% syllabus after Corona starting from February 15 10th-12th board CBSE exam