CG: गलत जानकारी देने वाले 2 पत्रकार को 14 दिन की कस्टडी, कांग्रेस MLA ने की थी शिकायत

author-image
एडिट
New Update
CG: गलत जानकारी देने वाले 2 पत्रकार को 14 दिन की कस्टडी, कांग्रेस MLA ने की थी शिकायत

छत्तीसगढ़. कांग्रेस के विधायक बृहस्पत सिंह और कुलदीप जुनेजा ने एक वेब पोर्टल के खिलाफ मानहानि और अवैध वसूली का मामला दर्ज करवाया है। शिकायत के मुताबिक, जीरोपार्टी. इन वेब पोर्टल ने उनके खिलाफ गलत जानकारी दी थी। रायपुर पुलिस ने दोनों पत्रकारों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। 27 अक्टूबर को कोर्ट ने दोनों पत्रकारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। साथ ही आरोपियों पर धारा 189, 501,384 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पत्रकारों ने शेयर की थी गलत जानकारी

पोर्टल ने नेताओं के बारे में खबर में गलत जानकारी शेयर की थी। इस खबर को मधुकर दुबे ने लिखा थी, जबकि अविनाश पल्लवी ने इस खबर को शेयर किया था। खबर 24 अक्टूबर को लिखी गई थी, जिसमें दोनों के बारे भम्रक जानकारी शेयर की गई। रायपुर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

वसूली और मानहानि के तहत मामला

पुलिस ने एक वेब पोर्टल के मालिक और टेक्निकल स्टाफ को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के खिलाफ वसूली और मानहानि तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों को ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया है। खबर लिखने वाले दुबे और खबर को शेयर करने वाले पल्लीवर को आईपीसी सेक्शन 384,189 और 501(1)(B) के तहत मामला दर्ज किया है। धारा 384 (वसूली के लिए), 501(1)(B) अपराधिक धमकी, प्रिंटिग और इंग्रेविंग मैटर (मानहानि), 189 (लोक सेवा की क्षति की धमकी)।

TheSootr 14 days custody to 2 journalists who gave wrong information Congress MLA had complained