/sootr/media/post_banners/dc63e513876d5b4af2f5b9eb268af4231ad842f35f6dc60849782c55a6ac5dd3.jpg)
BHOPAL. लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे पर विपक्ष के अब तक 141 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है। इंडिया महागठबंधन की बैठक में ममता बनर्जी ने पीएम के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे बढ़ाया। तमिलनाडु में सालभर का पानी 2 दिन में गिरने से बाढ़ आ गई। 19 दिसंबर की 5 बड़ी खबरें...
अब तक 141 सांसद सदन से बाहर
दोनों सदन में हंगामे पर मंगलवार को लोकसभा से विपक्ष के 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। अब दोनों सदन के 141 सांसद सदन की कार्रवाई में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। यही नहीं, लोकसभा की प्रश्नसूची से वे 27 सवाल भी हटा दिए गए हैं, जो निलंबित सांसदों ने पूछे थे। अब लोकसभा में विपक्ष के 102, राज्यसभा में विपक्ष के 94 सांसद बचे हैं। लोकसभा से 107 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं। राज्यसभा में 245 सांसद हैं। 34 विपक्षी सांसदों के सस्पेंशन के बाद विपक्ष के 106 सांसद बचे हैं।
पीएम फेस के लिए खड़गे का नाम
I.N.D.I.A के नेताओं की चौथी बैठक मंगलवार को दिल्ली में हुई। इसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम चेहरे के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का सुझाव रखा। अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन किया। ये जानकारी बैठक के बाद MDMK के सांसद वाइको ने दी। हालांकि पीएम फेस के सवाल पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुप्पी साध ली। मीटिंग के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि चौथी मीटिंग में 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया।
तमिलनाडु में जलजला
दक्षिणी तमिलनाडु में पिछले 2 दिनों की बारिश से बाढ़ आ गई है। थूथुकुडी जिले के कयालपट्टिनम में 17-18 दिसंबर के बीच 24 घंटे में 932 मिलीमीटर बारिश हो गई। यहां 1 साल में लगभग 700 मिलीमीटर बारिश होती है। 2 दिनों में सालभर से ज्यादा पानी गिर गया। ऐसे ही हालात तिरुनेलवेली, तेनकासी और कन्याकुमारी जिले में भी रहे। 670 से 932 मिलीमीटर तक रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। इसकी वजह से लाखों लोग प्रभावित हुए। इंडियन आर्मी, नेवी, NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।
इंदौर में 1 हफ्ते में 2 कोरोना पॉजिटिव
केरल में कोविड के नए वेरिएंट की हलचल के बीच इंदौर में 1 हफ्ते में 2 कोविड मरीज मिले हैं। दोनों हाल ही में मालदीव से लौटे थे और सर्दी, खांसी लक्षण आने पर निजी डॉक्टर की सलाह पर जांच कराने पर कोविड पॉजिटिव पाए गए। हालांकि महिला ठीक हो चुकी है, पुरुष भी स्वस्थ है और होम आइसोलेशन में तेजी से रिकवर हो रहा है। वहीं वेरिएंट की जांच के लिए सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।
IPL इतिहास में सबसे महंगे बिके स्टार्क
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मिनी ऑक्शन दुबई में मंगलवार को हुआ। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें 24.75 करोड़ रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा। उनके लिए गुजरात ने भी आखिर तक बोली लगाई, लेकिन आखिर में KKR ने बाजी मारी।