151 माननियों पर महिला उत्पीड़न के केस, जानें किस पार्टी से कितने सांसद और कितने विधायक ?

कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले के बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ( ADR ) की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 151 मौजूदा विधायकों और सांसदों के खिलाफ महिला उत्पीड़न के केस दर्ज हैं...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला थमा नहीं था कि महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में दो नाबालिगों के साथ यौन शोषण और अकोला में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की खबर आ गई। इसको लेकर आम जनता ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए आरोपियों के लिए फांसी की मांग की। इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ( ADR ) की एक रिपोर्ट सामने आई। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 151 मौजूदा विधायकों और सांसदों के खिलाफ महिला उत्पीड़न के केस दर्ज हैं। 

पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के नेताओं पर सबसे ज्यादा मामले

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की 300 पन्नों की इस रिपोर्ट में कितने सांसदों, विधायकों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध और बलात्कार के आरोप लगे हैं इसकी जानकारी है। साथ ही कितने विधायक और सांसद किस पार्टी से हैं इसकी भी जानकारी है। ADR की रिपोर्ट के अनुसार 151 मौजूदा सांसदों और विधायकों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं। इनमें 54 बीजेपी से जुड़े हैं। पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के नेताओं पर सबसे ज्यादा मामले दर्ज हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 2020 में राजनीतिक दलों को लेकर एक आदेश दिया था कि उन्हें आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। ये रिपोर्ट एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच (NEW) ने तैयार की है। इस रिपोर्ट में 4,809 में से 4,693 सांसदों और विधायकों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण है। इनमें 775 में से 755 सांसद और 4,693 में से 4,033 विधायक के विश्लेषण शामिल हैं। इसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि 16 मौजूदा सांसदों और विधायकों पर दुष्कर्म के आरोप हैं। जिन नेताओं पर महिलाओं अपराध से जुड़े केस दर्ज हैं उन 151 में से 16 मौजूदा सांसद हैं और 135 अभी विधायक हैं।

इन पार्टी के नेताओं के खिलाफ इतने मामले

एडीआर रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी नेता महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 54 मामलों के साथ पहले नंबर पर हैं। इसके बाद कांग्रेस के 23 और टीडीपी के 17 नेताओं पर मामले दर्ज हैं। बीजेपी और कांग्रेस के पांच-पांच सांसद और विधायक बलात्कार के आरोपी हैं। आम आदमी पार्टी, बीएपी, AIUDF, तृणमूल कांग्रेस और टीडीपी के एक-एक सांसद या विधायक पर बलात्कार के आरोप हैं।

कौन सा राज्य आगे?

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल 25 मामलों के साथ उन राज्यों में सबसे आगे है जिन  राज्यों में महिलाओं से संबंधित अपराधों की घोषणा करने वाले मौजूदा सांसदों और विधायकों की संख्या सबसे ज्यादा है। आंध्र प्रदेश 21 दूसरे और ओडिशा 17 मौजूदा सांसदों और आरोपी विधायकों के साथ तीसरे नंबर पर है। 151 में से 16 मौजूदा सांसद/विधायक ने रेप से संबंधित मामलों की घोषणा की है, जिनमें से दो मौजूदा सांसद हैं और 14 मौजूदा विधायक हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सांसद विधायक एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स 151 माननियों पर महिला उत्पीड़न के केस ADR की रिपोर्ट