2025 में शनिवार-रविवार में गायब हो जाएंगी इतनी सरकारी छुट्टियां

सभी को नए साल का इंतजार रहता है। नौकरीपेशा लोगों की नए साल के कैलेंडर पर नजर रहती है। इसमें उनका ध्यान सरकारी छुट्टियों पर सबसे ज्यादा रहता है। आखिर इन छुट्टियों के आधार पर ही तो वे फैमिली के साथ वीकेंड प्लान करते हैं...

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

2025 calendar government holidays Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

2025 Holiday Calendar : कुछ दिनों के बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी। इसके साथ ही सभी के पास नए साल का कैलेंडर भी आ जाएगा। 2025 में साल भर के वीकेंड के लिए लोग प्लानिंग भी शुरू करेंगे। यहां हम बताएंगे कि नए साल में किन-किन दिनों में सार्वजनिक अवकाश रहेंगे। राज्यों के हिसाब से स्थानीय स्तर पर भी कुछ अलग से छुट्टियां मिल सकती हैं। 

नए साल में लंबे वीकेंड कम 

सरकारी छुट्टियों को लेकर 2025 मिलाजुला रहने वाला है। नए साल में तीन सार्वजनिक छुट्टियों में रविवार और तीन छुट्टियों को शनिवार पड़ेगा। कर्मचारियों के लिए राहत की बात यह कि इस साल लंबे वीकेंड यानी सप्ताहांत पर दो से तीन दिन की लगातार छुट्टियां भी मिलेंगी। इनका लाभ सरकारी के साथ ही निजी कंपनियों में काम करने कर्मचारियों को मिलेगा।

क्यों खरीदें 2025 का कैलेंडर जब Thesootr ही देगा हर त्योहार, हर तिथि की सटीक खबर...

शनिवार-रविवार को पड़ने वाली सरकारी छुट्टियां...

रविवार को पड़ने वाली छुट्टियां

  • गणतंत्र दिवस 26 जनवरी
  • रामनवमी 6 अप्रैल
  • मोहर्रम 6 जुलाई को

शनिवार को पड़ने वाली छुट्टियां

  • बकरीद 7 जून
  • रक्षाबंधन 9 अगस्त
  • जन्माष्टमी 16 अगस्त को

इस दिन लगातार मिलेगी इतनी छुट्टियां...

  • 31 मार्च को सोमवार है इस दिन इद उल फितर है। शनिवार-रविवार के साथ 31 मार्च को सरकारी छुट्टी होने से सरकारी कर्मचारियों को लगातार तीन दिन का अवकाश मिलेगा।
  • 14 अप्रैल को सोमवार है इस दिन अंबेडकर जयंती है। यानी शनिवार से सोमवार तक तीन दिन छुट्टी मनाने का मौका मिलेगा।
  • 20 अक्टूबर को सोमवार है इस दिन दीपावली है। यहां भी शनिवार से सोमवार तक तीन दिन की लंबी छुट्टी कर्मचारियों को मिलेगी।
  • शुक्रवार को 15 अगस्त है। 16 अगस्त शनिवार को जन्माष्टमी और 17 अगस्त को रविवार। मतलब तीन दिन का लंबा अवकाश।

चार दिन की लगातार छुट्टी भी

13 मार्च को गुरुवार है इस दिन होलिका दहन है। 14 शुक्रवार को रंग खेला जाएगा। शनिवार और रविवार की छुट्टी यानी चार दिन लगातार छुट्टी मिलेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

नए साल देश दुनिया न्यूज सरकारी छुट्टियां कैलेंडर 2025 वीकेंड प्लानिंग 2025 Holiday