बॉर्डर पर फिर बेनकाब हुआ पाकिस्तान! कैमरे में कैद हुए 3 घुसपैठिए, सेना ने 1 को मार गिराया और 2 को पकड़ा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
बॉर्डर पर फिर बेनकाब हुआ पाकिस्तान! कैमरे में कैद हुए 3 घुसपैठिए, सेना ने 1 को मार गिराया और 2 को पकड़ा

NEW DELHI. नियंत्रण रेखा (LOC) पर एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक साजिश सामने आई है। वो कई बार ऐसे दावे करता है कि उसकी जमीन पर आतंकियों को शरण नहीं दी जाती। मगर पाकिस्तान की सीमा से भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ का एक वीडियो सामने आया है। घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने एक आतंकी को ढेर किया है और को पकड़ भी लिया है।



इस दौरान सेना की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई



जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना ने शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात आतंकी घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम की है। जम्मू संभाग के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर जवानों को आतंकी गतिविधि की भनक लगी। इस पर जवानों ने मोर्चा संभाला और बाड़ के पास दहशतगर्दों को चुनौती दी। इस दौरान सेना की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई।



यह खबर भी पढ़ें






जवानों ने दो आतंकियों को पकड़ा, इसमें एक आतंकी घायल अवस्था में मिला



सूत्रों का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान जवानों ने दो आतंकियों को पकड़ने में सफलता पाई। इसमें से एक आतंकी घायल अवस्था में मिला, जबकि तलाशी अभियान में एक आतंकी की लाश मिली। पकड़े गए आतंकियों के पास से कोई हथियार नहीं मिला है। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।



ड्रोन से मिले थे हथियार



आपको बता दें कि बीती 23 मार्च को भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भेजा गया था. गुरुदासपुर सेक्टर के मेटला क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की कोशिश की गई थी. इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर ड्रोन को वापस खदेड़ दिया था, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ के जवानों को एक पैकेट बरामद हुआ था. जब इस पैकेट को खोलकर देखा गया था तो इससे भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे. जिनमें 5 पिस्तौल, 10 पिस्टल मैगजीन, 9 एमएम के 70 राउंड और 311 लिखे 20 गोला बारूद बरामद हुए थे. 


3 intruders caught on camera Pakistan again exposed on the border Pakistan's conspiracy on LOC 2 घुसपैठिए को पकड़ा सेना ने 1 को मार गिराया कैमरे में कैद हुए 3 घुसपैठिए बॉर्डर पर फिर बेनकाब पाकिस्तान LOC पर पाकिस्तान की साजिश caught 2 intruders army killed 1