BHOPAL. पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के बीच स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। अगस्त माह में यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन रविवार और सोमवार को दोनों तरफ से चलाई जाएंगी। उज्जैन से भोपाल और गुना के बीच में आने वाले स्टेशनों पर इन दोनों पैसेंजर ट्रेनों का स्टॉपेज किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें
एमपी के शूटर ऐश्वर्य प्रताप ने गोल्ड पर लगाया निशाना, वर्ल्ड यूनियर्सिटी गेम्स में भारत ने जीते 11 मेडल
सप्ताह में दो दिन 4 स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी
मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अगस्त से दानापुर से बेंगलुरु के बीच एसी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जाएगी। इसके अलावा रतलाम रेल मंडल ने उज्जैन से गुना और उज्जैन से भोपाल के बीच जुलाई और अगस्त में सप्ताह में दो दिन 4 स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें
इंदौर में शाह 31 मिनट में बता गए मप्र में कौन सीएम फेस, कौन मित्र, जिगर का टुकड़ा और कौन है भाई
ऐसा रहेगा सुपरफास्ट रूट-शेड्यूल
- गाड़ी संख्या 03241/42 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर के बीच 5-5 ट्रिप एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक
एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो प्रदेश के इटारसी, जबलपुर स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएगी।
गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त तक को दानापुर स्टेशन से दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 1 बजे एसएमवी बेंगलुरु स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03242 एसएमवी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन स्पेशल 27 अगस्त को एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन से रात 11:25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 11:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, गुडूर, पेराम्बूर, काटपाड़ी, जोलारपेट्टई और बांगरपेट स्टेशनों पर रुकेगी।
यह खबर भी पढ़ें
हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की यात्रा पर पत्थरबाजी कई गाड़ियों को फूंका, मंदिर में फंसे 5000 लोग
उज्जैन से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09303 उज्जैन-गुना स्पेशल ट्रेन 28 अगस्त 2023 तक हर रविवार और सोमवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09304 गुना-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त, 2023 तक प्रति सोमवार और मंगलवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09305 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन 28 अगस्त, 2023 तक उज्जैन से हर रविवार और सोमवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09306 भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त 2023 तक भोपाल से हर रविवार और सोमवार को चलेगी।
दोनों तरफ से मक्सी, शुजालपुर, सिहोर, संत हिरदाराम नगर में ठहराव देगी।इन स्पेशल ट्रेन में 6 स्लीपर श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, दो एसएलआर और डी सहित 12 कोच रहेंगे।