60 दिन में होंगी 48 लाख शादियां, इस साल विवाह के 18 शुभ मुहूर्त

इस साल अनुमानित 48 लाख शादियां होने का अनुमान है। ऐसा हम नहीं कहते है बल्कि कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की तरफ से कहा गया है। कैट ने कहा है कि इस शादी के सीजन में करीब 6 लाख करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
SHADI CAIT
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिवाली के फेस्टिवल सीजन से देश की अर्थव्यवस्था को एक मजबूती मिली है। दीपों के उत्सव के दौरान करीब 4.15 लाख करोड़ रुपए के सामान की खरीदारी की गई है। अब व्यापारियों की निगाहें शादियों के सीजन पर टिकी हैं।

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय महामंत्री और दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ( Praveen Khandelwal ) के मुताबिक, इस साल नवंबर-दिसंबर में करीब 48 लाख शादियां होंगी। इसके चलते देश में 6 लाख करोड़ रुपए का व्यापार होने की उम्मीद है। दिल्ली में ही अकेले 4.6 लाख शादियां होने का अनुमान है। विवाह समारोह के चलते राष्ट्रीय राजधानी में 1.10 लाख करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। इस साल शादी के लिए कुल 18 शुभ मुहूर्त बताए जा रहे हैं। 

16 नवंबर को दिल्ली में धर्म संसद का आयोजन, जुटेंगे सनातनी

7 लाख करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद

कैट ( CAIT ) के अनुसार, शादियों का सीजन ( wedding season ) 12 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान करीब 48 लाख शादियां (  marriage ) होने का अनुमान है। रिटेल क्षेत्र, जिसमें सामान और सेवाएं दोनों शामिल हैं, उसमें लगभग 7 लाख करोड़ रुपए का व्यापार होने की उम्मीद है। पिछले साल इस सीजन में 35 लाख शादियों से कुल 4.25 लाख करोड़ रुपए का व्यापार हुआ था। इस साल शुभ विवाह मुहूर्त की तिथियों में वृद्धि होने के कारण व्यापार में उल्लेखनीय बढ़ोतरी का अनुमान है। साल 2023 में 11 शुभ मुहूर्त थे, जबकि इस साल 18 मुहूर्त होने से व्यापार को और बढ़ावा मिलने का अनुमान है।

साजिद ने अपनाया हिंदू धर्म, शेखर बनकर काजल से की शादी, जानें लव स्टोरी

ये तारीख है शुभ मुहुर्त की

CAIT की वेद और अध्यात्म समिति के संयोजक आचार्य दुर्गेश तारे ( Acharya Durgesh Tare ) के मुताबिक, इस साल शादी सीजन नवंबर महीने में शुरू हो रहा है। जिसमें शुभ तिथियां 12, 17, 18, 22, 25, 26, 28 और 29 हैं। दिसंबर में ये तिथियां 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15 और 16 हैं। इसके बाद लगभग एक महीने तक शादियों के सीजन में विराम होगा। 2025 के मध्य जनवरी से विवाह समारोह फिर से शुरू होंगा। वे मार्च तक जारी रहेंगे। 

वोकल फॉर लोकल को मजबूत कर रहा कैट

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा है कि, उपभोक्ता के खरीदी व्यवहार में बड़ा परिवर्तन आया है। अब उपभोक्ता विदेशी सामान के मुकाबले भारतीय उत्पादों को खरीदने में ज़्यादा दिलचस्पी देखा रहे है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल विजन की बड़ी सफलता है। कैट इस अभियान को आगे और मजबूत करेगा है।

कैट ने दिया शादियों के खर्चे का अनुमानित ब्योरा

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शादी के खर्चों का ब्योरा देते हुए बताया है कि, इस सीजन में अनुमान के मुताबिक देशभर में 10 लाख शादियां, 3 लाख रुपए के खर्च पर संपन्न होंगी। 10 लाख शादियां, 30 लाख रुपए, 7 लाख शादियां, 15 लाख रुपए, 50,000 शादियां, 1 करोड़ या उससे अधिक के खर्च पर होने का अनुमान है।

FAQ

भारत में कितनी शादियों का अनुमान है ?
इस साल लगभग 48 लाख शादियों का अनुमान लगाया गया है।
कैट (CAIT) के अनुसार शादी के सीजन में कितने करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है?
कैट के अनुसार, शादी के सीजन में लगभग 6 लाख करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है।
शादी का सीजन कब शुरू होगा और कब तक चलेगा ?
शादी का सीजन 12 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा।
इस साल में कितने शुभ मुहूर्त हैं और वे कब हैं ?
इस साल कुल 18 शुभ मुहूर्त हैं, जिनमें नवंबर में 12, 17, 18, 22, 25, 26, 28 और 29 तारीखें शामिल हैं, जबकि दिसंबर में ये तिथियां 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15 और 16 हैं।

hesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

शादी वोकल फॉर लोकल शुभ विवाह शुभ विवाह 2024 48 लाख शादियां CAIT