जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबे हैं कन्हैया : देवकीनंदन ठाकुर

सनातन धर्म संसद की शुरुआत करते हुए देवकी नंदन ठाकुर ने हिंदू लड़कियों की शादी हिंदू परिवारों में ही हो, का कानून बनाने की भी मंच से मांग की। इसके साथ ही सनातन बोर्ड बनाने की भी मांग की है। अभी भी जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबे हैं कन्हैया...

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
devkinandan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली में 16 नवंबर से धर्म संसद की शुरुआत हो गई है। इस दौरान सनातन धर्म संसद में देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि अभी भी कन्हैया जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबे हैं। अगर जमीर जिंदा है तो फिर अपने कन्हैया को लेकर मथुरा में भव्य मंदिर बनाओ। देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि सनातन बोर्ड की मांग के लिए देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों से मांग करेंगे।  

धर्म संसद : देवकीनंदन बोले- सरकारी अधिकारियों को धर्म का कुछ नहीं पता

सनातन बोर्ड की मांग

Delhi Dharm Sansad : देशभर में वक्फ बोर्ड बिल को लेकर घमासान मचा है। इसी बीच कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने वक्फ बोर्ड की तर्ज पर देश में सनातन बोर्ड बनाने की मांग कर दी है। देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि देश में वक्फ बोर्ड रहेगा तो सनातन बोर्ड का भी निर्माण करना होगा। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ये कहते नजर आ रहे हैं कि सनातन बोर्ड के निर्माण की मांग करते नजर आ रहे है। इसके लिए उन्होंने कहा है कि आगामी 16 नवंबर को दिल्ली में धर्म संसद लगने जा रही है। जिसमें सभी सनातन धर्म को चाहने वाले तमाम नेता, धर्मावलंबी और धर्माचायों को बुलाया गया है। देवकीनंदन ठाकुर ने कहना धर्म संसद बुलाने का मकसद सिर्फ और सिर्फ वक्फ बोर्ड की तरह ही सनातन बोर्ड की स्थापना की जाए। उन्होंने हिंदुओं से दिल्ली में होने वाले धर्म संसद में पहुंचने का आह्वान किया है।

क्या है देवकीनंदन ठाकुर की मांग

कथावाचक देवकीनंदन ने सनातन बोर्ड की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जितनी जमीन वक्फ बोर्ड ने हथियाकर रखी है, उतनी ही जमीन सनातन बोर्ड को भी देनी होगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि देश के संसद और एयरपोर्ट की जमीनें वक्फ बोर्ड की होने का दावा किया जा रहा है। हालात ऐसे रहे तो 10-12 साल बाद पूरे देश पर वक्फ बोर्ड अपना हक जताएगा। उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड के मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियों को जवाब देना होगा और समर्थन करना होगा।

सनातन को मिटाने की साजिश, अंकिता-हसनैन की शादी पर बोले देवकीनंदन ठाकुर

देवकीनंदन के समर्थन में उतरे बृजभूषण

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की इस मांग को बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि देवकीनंदन ठाकुर की बात जायज है। सबका बन रहा है तो बनने दीजिए। हमें तो नहीं लगता कि इसमें कोई दिक्कत है। बता दें कि इससे पहले देश के कई साधु-संत भी सनातन बोर्ड बनाने की मांग उठा चुके हैं।

देवकीनंदन के बोल- हर हिंदू पांच-पांच बच्चे पैदा करे, तभी रहेंगे सुरक्षित

क्या है वक्फ बोर्ड

वक्फ बोर्ड एक इस्लामी कानून के तहत धार्मिक और धर्मार्थ कामों के लिए समर्पित संपत्तियों का प्रबंधन करने वाला एक कानूनी निकाय है। देश में 32 राज्य वक्फ़ बोर्ड और एक केंद्रीय वक्फ़ बोर्ड है। वक्फ बोर्ड, स्थानीय और राज्य स्तर पर होते हैं। एक बार वक्फ के रूप में नामित होने के बाद संपत्ति दान करने वाले व्यक्ति से अल्लाह को ट्रांसफर हो जाती है और यह अपरिवर्तनीय (जिस पर परिवर्तन ना किया जा सके )।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जामा मस्जिद सनातन धर्म वक्फ बोर्ड दिल्ली धर्म संसद कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर धर्म संसद देवकीनंदन ठाकुर