JABALPUR. मध्य प्रदेश के जबलपुर में हसनैन अंसारी और अंकिता राठौर की विवादित शादी के मामले को लेकर लगातार हिंदूवादी संगठनों और धर्माचार्यों के बयान सामने आ रहे हैं। जबलपुर के मंदिर में अंकिता के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का भी आयोजन किया गया था। तो अंकिता के द्वारा वीडियो मैसेज कर खुद को बालिग बताते हुए इसे स्वेच्छा से शादी करने का अधिकार बताया था। ऐसे में होने वाली है यह शादी प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है।
अंकिता हसनैन का विवाह एक षड्यंत्र
कथावाचक और धर्माचार्य देवकीनंदन ठाकुर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जबलपुर पहुंचे थे। उन्होंने जबलपुर के विवादित अंतर धार्मिक विवाह (Interfaith marriage) को षड्यंत्र बताया है। साथ ही कहा की सोची समझी रणनीति के तहत लड़कियों को बहला फुसला कर सनातन की भावनाओं को आहत करने जैसे काम किए जाते हैं। कई षड्यंत्रकारी कामों के जरिए हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट करने जैसे कृत्य भी किए जा रहे हैं।
अंकिता-हसनैन की शादी का मामला, हाईकोर्ट ने युवती को भेजा नारी निकेतन
धर्म भ्रष्ट करने किए जा रहे हैं षड्यंत्र
धर्माचार्य ने आरोप लगाया कि षड्यंत्रकारी कामों के तहत धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है। तिरुपति बालाजी में प्रसाद के रूप में बांटे जाने वाले लड्डुओं में गाय की चर्बी की पुष्टि होने के बाद करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक आस्था को क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि गो हत्या जैसे निर्मम पाप भी किए जा रहे हैं। जो कहीं ना कहीं सनातन धर्म को क्षति पहुंचा रहे।
अंकिता-हसनैन की शादी का मामला, हाईकोर्ट ने युवती को भेजा नारी निकेतन
दिल्ली में आयोजित होगी धर्म संसद
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में 16 नवंबर को धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी धर्माचार्य ,धर्मगुरु और समस्त हिंदू समाज को एकत्रित होने का आह्वान किया गया है। सनातन धर्म की रक्षा और देश की सुरक्षा संबंधित विषयों पर धर्म संसद आयोजित की जाएगी। तिरुपति बालाजी में दूषित प्रसाद बांटने के मामले में दोषियों पर आजीवन कारावास की कार्रवाई साथ ही राजनीतिक प्रतिबंध लगाया जाए एवं वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड का भी निर्माण होना चाहिए साथ ही कृष्ण जन्मभूमि जैसे गंभीर विषयों को प्रमुखता से रखा जाएगा।
अंकिता राठौर को सद्बुद्धि देने के लिए हिन्दूधर्म सेना ने किया यज्ञ
देश को आजाद कराने में नहीं बचाने में रहेगा योगदान
देवकीनंदन ठाकुर ने समस्त राजनीतिक दलों से एक साथ आकर देश की रक्षा एवं सनातन की सुरक्षा के लिए एकजुट होने की बात कही है, उन्होंने कहा है कि वक्त बोर्ड संशोधन बिल में विरोध में तो राजनीतिक पार्टियों खड़ी हो जाती हैं लेकिन तिरुपति बालाजी में लड्डुओं में गाय की चर्बी से हिंदुओं का जो धर्म भ्रष्ट हुआ है, उसके लिए किसी ने आवाज नहीं उठाई है। सभी धर्मों को एक नजरिए से देखते हुए राजनीतिक दलों को आवाज उठानी चाहिए। देश की आजादी में तो नहीं लेकिन देश को बचाने के लिए सभी को एक साथ मिलकर आने को कहा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक