चीन में कोरोना से 35 दिनों में 60 हजार मौतें, लूनर न्यू ईयर में 200 करोड़ लोगों के आने-जाने की संभावना 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
चीन में कोरोना से 35 दिनों में 60 हजार मौतें, लूनर न्यू ईयर में 200 करोड़ लोगों के आने-जाने की संभावना 

NEW DELHI. चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही भारत, जापान और अमेरिका जैसे देशों में भी नई लहर का खतरा मंडराने लगा है। इसी बीच चीन ने जीरो कोविड पॉलिसी हटाने के बाद पहली बार कोरोना से हुई मौतों का आधिकारिक आंकड़ा जारी किया है। चीन की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, 8 दिसंबर से 12 जनवरी तक 60 हजार लोगों की मौत हुई। मरने वाले ज्यादातर लोगों की उम्र 65 साल से ज्यादा थी। 



भारत में अभी 1,254 एक्टिव केस हैं



भारत में शुक्रवार को 181 नए मामले सामने आए। एक मौत दर्ज की गई। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 1,254 एक्टिव केस हैं। कोरोना के शुरुआती दौर से अब तक देश में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक, 11 जनवरी तक देश की 64% आबादी यानी 90 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि गांसु प्रांत की 91% आबादी, हेनान प्रांत की 89% आबादी, युनान की 84% आबादी और किंघाई प्रांत की 80% आबादी संक्रमित है।



चीन में लूनर न्यू ईयर 21 जनवरी से



चीन ने 8 जनवरी को तीन साल से बंद सभी बॉर्डर को खोल दिया। इसके बाद से 4 लाख से ज्यादा लोगों चीन आए और यहां से दूसरे देश गए। लोगों के लिए क्वारेंटाइन जैसा बड़ा प्रोटोकॉल भी खत्म कर दिया गया है। एक अधिकारी ने कहा- 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच 4 लाख 90 हजार एंट्री और एग्जिट ट्रिप हुईं। इसमें से 2 लाख 50 हजार लोग चीन आए और 2 लाख 40 हजार लोग चीन से दूसरे देश गए। ये जीरो कोविड पॉलिसी हटाए जाने से पहले की अवधि से 48.9% ज्यादा है। चीन में लूनर न्यू ईयर 21 जनवरी से शुरू हो जाएगा। ऐसे में अगले 40 दिन में देश में 200 करोड़ लोगों के आने-जाने की संभावना है।



यह खबर भी पढ़ें






चीन में 3 महीने रहेगा कोरोना का पीक, गांवों में हालात बदतर



चीन के ही हेल्थ एक्सपर्ट जेंग गुआंग ने दावा किया कि कोरोना का पीक 2 से 3 महीने तक रहेगा। गुआंग के मुताबिक, कोरोना अब वहां के गांवों में भी हाहाकार मचाएगा। गांव में कोरोना के फैलने की वजह चीन में 21 जनवरी से शुरू होने वाली लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों को बताया है। गुआंग की मानें तो चीन में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अब समय आ गया है कि गांवों की ओर भी ध्यान दिया जाए। लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों लोग अपने गांव में जाकर समय बिताते हैं। गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण हालात और भी खराब होंगे।



गांवों में श्मशानों के बाहर ताबूत में शवों को लेकर लाइन में लगे हैं



चाइना कम्युनिस्ट पार्टी पर नजर रखने वाली ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जेनिफर जेंग के मुताबिक संक्रमण गांव में फैलने लगा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा- शहरों में श्मशानों के बाहर गाड़ियों की लाइन लगी रहती है। लेकिन गांव में ऐसा नहीं है, यहां लोग श्मशानों के बाहर ताबूत में शवों को लेकर लाइन में लगे हैं।


Corona threat increased Corona in China 60 thousand deaths Lunar New Year 200 crore people will come कोरोना का खतरा बढ़ा चीन में कोरोना 60 हजार मौत लूनर न्यू ईयर 200 करोड़ लोग आएंगे