7 साल की मासूम बच्ची का 28 साल के युवक से कराया ब्याह, घरवालों पर साढ़े 4 लाख में सौदा करने का आरोप, बाप और शादी करने वाला अरेस्ट

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
7 साल की मासूम बच्ची का 28 साल के युवक से कराया ब्याह, घरवालों पर साढ़े 4 लाख में सौदा करने का आरोप, बाप और शादी करने वाला अरेस्ट

Dholpur. राजस्थान में बाल विवाह की कुरीती का पुराना चलन है जो आज भी बरकरार है। ताजा मामला मध्यप्रदेश बॉर्डर पर स्थित धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके का है। जहां 7 साल की मासूम बच्ची को परिवार वालों ने साढ़े 4 लाख रूपए में बेच डाला। जिसकी 28 साल के युवक से शादी करा दी गई। दुल्हन के मेकअप में बच्ची मोबाइल पर गेम खेलती हुई पुलिस को मिली। जिसे अभिरक्षा में लेते हुए पुलिस ने शादी करने वाले युवक और बच्ची के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बच्ची के हाथों में मेहंदी लगी थी उसने बिछिया भी पहन रखी थी जो शादीशुदा महिलाएं ही पहनती हैं। 



मुखबिर से मिली थी सूचना




धौलपुर एसपी मनोज कुमार के मुताबिक घटना की सूचना मुखबिर से मिली थी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि 21 मई विरजापुरा गांव में एक परिवार के 28 साल के युवक की शादी 7 साल की बच्ची के साथ कराई गई है। जिसके बाद टीम गठित कर गांव में दबिश दी गई। घर में बच्ची मोबाइल पर गेम खेलती मिली। जिसे दस्तयाब कर लिया गया। वहीं नाबालिग को बेचने और बालविवाह करने वाले आरोपी भूपाल सिंह, उसके पिता महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • इंदौर में दिग्विजय सिंह ने 2000 के नोट पर कहा था लाए ही क्यों थे, अब गृहमंत्री बोले- ये बयान ऐसा कि मरना ही था, पैदा क्यों किया



  • साढ़े 4 लाख में हुआ था सौदा




    पूछताछ में पता चला है कि बच्ची का घर पास के गांव में हैं। जिसे एक व्यक्ति के मार्फत साढ़े 4 लाख रुपए में खरीदा गया था। जिसके बाद खरीदने वाले ने अपने बेटे से उसकी शादी करा दी। पुलिस का कहना है कि धौलपुर जिले में पहले भी महिलाओं और बच्चियों की खरीद-फरोख्त के मामले सामने आते रहे हैं। इस घटना में कौन-कौन शामिल है फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है। 



    हत्या का आरोपी है दूल्हे का पिता




    पुलिस ने बताया कि नाबालिग को खरीदने वाला आरोपी महेंद्र मप्र के मुरैना का निवासी है। 25 साल पहले उनसे और उसके भाई ने जमीनी विवाद में परिवार के ही एक युवक की हत्या कर दी थी। सजा काटने के बाद वह परिवार समेत धौलपुर में आकर बस गया। पुलिस ने इनके घर में मौजूद महिलाओं से जब सख्ती से पूछताछ की तो लड़की को खरीदने की बात कबूल कर ली गई थी। 


    marriage of 7-year-old innocent Girl's deal for 4.5 lakhs बाप और शादी करने वाला अरेस्ट 7 साल की मासूम की शादी बच्ची का साढ़े 4 लाख में सौदा father and marrying person arrested
    Advertisment