आज नोटबंदी के 8 बरस पूरे हो गए हैं। आज ही के दिन 8 नवंबर 2016 को 1000 और 500 रुपए के नोट बंद किए गए थे। नोटबंदी ( Demonetization ) के बाद देशभर में हड़कंप मच गया था। नोटबंदी के 8 साल पूरा होने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath ) ने इसे भारत के इतिहास का काला दिन बताया है। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Former CM Akhilesh Yadav ) ने नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरा अध्याय सिर्फ काले रंग से ही छापा जाएगा। आइए जानते हैं कांग्रेस नेता कमलनाथ और अखिलेश यादव ने क्या कुछ कहा है।
करंसी को लेकर बड़ा निर्णय, दिसंबर तक सभी कागज के नोट होंगे पॉलीमर प्लास्टिक के
नोटबंदी पर क्या बोले कमलनाथ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने नोटबंदी के 8 साल पूरा होने पर इसे भारतीय इतिहास का काला दिन बताया है। कमलनाथ ने अपने ट्वीटर अकाउंट X पर लिखा है, आज का दिन भारतीय अर्थव्यवस्था के काले दिन के रूप में इतिहास में याद रहेगा। कमलनाथ ने कहा है कि नोटबंदी के बाद लगभग 99 फीसदी पैसा वापस बैंकों में आ गया, जो साबित करता है कि नोटबंदी को लेकर सरकार द्वारा किए सभी दावे झूठे है।
आज ही के दिन 8 नवंबर 2016 को नरेंद्र मोदी सरकार ने नोटबंदी लागू कर देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी थी।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 8, 2024
नोटबंदी को 8 वर्ष बीतने के बाद भी आज तक देश नोटबंदी की मार से उबर नहीं पाया है। जिन उद्देश्यों को लेकर नोटबंदी की गई थी, उसका भी कहीं अता पता नहीं है।
एक आँकड़े के…
सपा मुखिया अखिलेश ने भी साधा निशाना
नोटबंदी के 8 साल पूरा होने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को नोटबंदी की 8वीं बरसी के ठीक एक दिन पहले ही कल यानी 7 नवंबर को ही रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे कमजोर स्थिति में आ गया। जनता पूछ रही है कि क्या ये नोटबंदी की नाकामयाबी की वजह से हुआ है।
भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरे-का-पूरा अध्याय सिर्फ़ काले रंग से ही छापा जाएगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 8, 2024
आज नोटबंदी की 8वीं सालगिरह के ठीक एक दिन पहले ही, कल रुपया डॉलर के मुक़ाबले सबसे कमज़ोर स्थिति में आ गया। जनता पूछ रही है क्या ये नोटबंदी की नाकामयाबी की वजह से हुआ या…
8 साल पहले बंद हुए थे नोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने 8 नवंबर 2016 को पूरे देश में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। इसके बाद कई हफ्तों तक देशभर में बैंकों और एटीएम के सामने पुराने नोट बदलकर नए नोट हासिल करने वालों की लंबी कतारें देखी गई थी।
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक