आप की ID पर कोई दूसरा व्यक्ति भी सिम (Sim) चला रहा है, अगर अचानक आप को इस बारे में पता चले तो शायद आप भी चौंक जाएंगे, और ऐसा कैसे हुआ इस सोच में पड़ जाएंगे। लेकिन कई बार ऐसा होता है की हमारी ID पर कोई दूसरा सिम चला रहा होता है। जिसके बारे में हमें पता ही नही होता। इसलिए सावधान रहना जरुरी है। आप की ID पर कोई दूसरा व्यक्ति सिम तो नहीं चला रहा है। क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं। अगर आपकी ID पर कोई ऐसा सिम एक्टिवेट है जिसका इस्तमाल गलत या गैर कानूनी गतिविधियां के लिए किया जा रहा है तो आप मुश्किल में पड़ जाएंगे। इसलिए आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आपकी ID पर कितने सिम रजिस्टर्ड हैं।
तय संख्या से ज्यादा सिम रखने पर होगी कार्रवाई
दूरसंचार विभाग (Telecom department) ने लोगों की ID से फर्जी तरीके से सिम जारी करने की लगातार बढ़ रही शिकायतों को देखते हुए अब ज्यादा सिम रखने वालों पर कार्रवाई के निर्देश (Instructions) दिए हैं। यदि कोई यूजर्स (users) तय संख्या से ज्यादा सिम एक्टिवेट करवाता है तो इस नए नियम के मुताबिक सभी सिम की KYC करानी होगी। इसके लिए 7 दिसंबर को नोटीफिकेशन (Notification) जारी कर दिया गया है। यूजर्स को KYC के लिए 60 दिनों का समय दिया जाएगा। इंटरनेशनल रोमिंग, बीमार और विकलांग ग्राहकों को 30 दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
आप की ID पर कितने सिम एक्टिवेट पता करे
वैसे नियम के मुताबिक, एक ID पर 9 सिम एक्टिवेट किए जा सकते हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर,(Kashmir) असम (Assam) सहित उत्तर-पूर्व राज्य की ID पर 6 सिम ही एक्टिवेट होंगे। आपकी ID पर कितने सिम एक्टिवेट हैं, इस बात का पता लगाने के लिए दूरसंचार विभाग ने टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) तैयार किया है। इसके लिए एक पोर्टल (tafcop.dgtelecom.gov.in) भी लांच किया है जिसमें देश भर में चल रहे सभी मोबाईल नंबरों का डेटाबेस अपलोड़ किया गया है जिसके जरीए फ्राड और स्पैम पर रोक लगाने की कोशिश की गई है। इस पोर्टल की मदद से आप पता कर सकते है की आप की ID से कितने सिम रजिस्टर्ड(Registered) है। यदि आप को लगता है की आपकी ID से कोई दूसरा व्यक्ति सिम चला रहा है तब आप उसकी शिकायत (complaint) कर सकते है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube