Mumbai. हाल ही में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का एमएमएस कांड देश भर में चर्चित रहा है। अभी यह मामला ठंडा होता देश के एक और नामी शिक्षण संस्थान में MMS बनाने का मामला सामने आया है। IIT बॉम्बे में भी छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद प्रबंधन में हड़कंप मच गया। यहां की एक छात्रा ने पवई पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि एक कैंटीन कर्मचारी ने रविवार रात हॉस्टल 10 (H10) के बाथरूम की खिड़की से उसका एक वीडियो रिकॉर्ड किया था।
एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए FIR दर्ज कर 22 साल के आरोपी को अरेस्ट कर लिया। आरोपी के मोबाइल से अभी तक कोई भी वीडियो नहीं मिला है। उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। दूसरी ओर IIT मैनेजमेंट ने कहा है कि आरोपी ने बाथरूम तक पहुंचने के लिए जिस पाइप का इस्तेमाल किया था, उसे बंद कर दिया गया है। हम छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाएंगे। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
घटना के बाद एरिया सील
आईआईटी के डीन प्रोफेसर तपनेंदु कुंडू ने कहा कि हॉस्टल की कैंटीन पहले मेल स्टाफ चला रहा था, संस्थान ने तुरंत इस मामले पर एक्शन लिया है। बाहरी इलाके से बाथरूम तक जाने वाले रास्ते को सील कर दिया गया है। हॉस्टल विंग H10 का सर्वे करने के बाद जरूरी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे और लाइटिंग लगाई गई है।
अब महिला स्टाफ ही रहेगा
मामला सामने आने प्रबंधन पर काफी दवाब है। संस्थान ने बयान जारी कर कहा कि IIT के हॉस्टल की नाइट कैंटीन का कर्मचारी पाइप डक्ट पर चढ़कर बाथरूम में वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। फिलहाल उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी के फोन से किसी भी फुटेज की जानकारी नहीं है। कैंटीन को तुरंत बंद कर दिया गया है और इसे तभी खोला जाएगा, जब यहां केवल महिला स्टाफ होगा।