अयोध्या. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम आज यानी 15 दिसंबर को अयोध्या में जुटेंगे। इस समय देश के 11 राज्यों में BJP की सरकार है। ये पहला मौका है जब बीजेपी के सभी सीएम का जमावड़ा अयोध्या में हो रहा है। यहां इनका स्वागत उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे।
व्यवस्था चाक चौबंद
अयोध्या में 11 राज्यों के सीएम (CM of bjp ruled states in ayodhya) और डिप्टी सीएम का भ्रमण कार्यक्रम है। इसके मद्देनजर मंगलवार को अफसरों की टीम ने हवाई पट्टी, पंचशील होटल, हनुमानगढ़ी, राम की पैड़ी (Ram ki paidi), सरयू आरती स्थल, राम जन्मभूमि परिसर की व्यवस्था को देखा।
इन राज्यों के सीएम पहुंचेंगे अयोध्या
भोले के धाम बनारस से श्री राम की नगरी अयोध्या में असम, हरियाणा, गुजरात के मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं, तो वहीं अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, गोवा, कर्नाटक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ आ रहे हैं। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश और बिहार के उपमुख्यमंत्री भी अयोध्या पहुंचेंगे।
ये है कार्यक्रम
अफसरों ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाए। दोपहर को सभी नेता यहां पहुचेंगे। इसके बाद बाईपास स्थित होटल जाएंगे। फिर हनुमानगढ़ी, सरयू घाट, राम की पैड़ी और वहां से लौटकर श्रीराम जन्मभूमि परिसर का अवलोकन व दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद होटल पहुंचेंगे। फिर लखनऊ आदि के लिए प्रस्थान प्रस्तावित है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube