आतंक के बीच वतन वापसी: एयर इंडिया ने अफगानिस्तान से 129 भारतीयों को निकाला

author-image
एडिट
New Update
आतंक के बीच वतन वापसी: एयर इंडिया ने अफगानिस्तान से 129 भारतीयों को निकाला

नई दिल्ली. एयर इंडिया की फ्लाइट अफगानिस्तान से 129 भारतीयों को निकाल लाई है। रविवार को विमान AI244 ने दिल्ली में लैंड किया। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानियों के कब्जे के बाद से ही आतंक का साया है। तालिबानी (taliban) लड़ाके काबुल समेत लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुके हैं।

काबुल के आसमान में चक्कर काटने पड़े

भारतीय विमान (air india) ने 2.45 बजे काबुल (kabul) में लैंडिंग की। इसे काबुल से शाम 4.15 पर उड़ान भरकर भारत के लिए रवाना होना था। लेकिन फ्लाइट को काबुल में उतरने का क्लीयरेंस मिलने में समय लगा। जिसके कारण फ्लाइट को कुछ समय तक काबुल के आसमान में चक्कर काटने पड़े। फ्लाइट ने 5 बजकर 3 मिनट पर उड़ान भर सकी और दिल्ली (delhi) में सुरक्षित लैंड किया। 

राष्ट्रपति भवन पर भी तालिबान का कब्जा

तालिबानी लड़ाकों ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर भी कब्जा कर लिया है। देश में शांति स्थापित करने के लिए एक समन्वय परिषद बनाई गई है। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई इस परिषद की अगुवाई करेंगे। अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी (ashraf ghani) के सीनियर एडवाइजर रिजवानुल्लाह अहमदजई भी भारतीयों के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर हिस्सों में शांति है। देश के सियासतदान और मंत्री काबुल छोड़ चुके हैं। 

bhartiya teroor indian people America afganisthan 129 indians taliban terror AIR INDIA तालिबान का कब्जा अफगानिस्तान आतंकी