UP के PCC चीफ अजय राय बोले- कांग्रेस मुस्लिमों का पुराना घर, आजम खान के लिए लड़ेंगे हर लड़ाई

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
UP के PCC चीफ अजय राय बोले- कांग्रेस मुस्लिमों का पुराना घर, आजम खान के लिए लड़ेंगे हर लड़ाई

BAREILLY. विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A पर छाए संकट के बादल हट नहीं रहे हैं। भरे चुनाव के बीच कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के बयान सियासत में हलचल मचा दी। कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आजम खान सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त हैं। कांग्रेस मुस्लिमों का पुराना घर है। बीजेपी सरकार आजम पर द्वेषवश और बदले की भावना से मुकदमे कराती आ रही। वे भले ही सपा के नेता हैं, मगर कांग्रेस उनके प्रति संवेदना रखते हुए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उनके लिए हर लड़ाई लड़ेंगे। राय के बयान से अब हिंदुत्व के मुद्दे पर खुद को साबित करने में जुटी कांग्रेस को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। चुनाव में हिंदू-मुस्लिम मामले में कांग्रेस कुछ भी बोलने से बच रही है।

बरेलवी उलमा ने मुस्लिमों से कहा था- सपा का विकल्प तलाशें

अजय राय शाह शराफत दरगाह के सज्जादानशीन के निधन पर शोक व्यक्त करने आए थे। यहां से लौटते समय उन्होंने मीडिया से बात की। बरेलवी उलमा और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी मुस्लिमों से अपील कर चुके कि सपा का विकल्प तलाशें। इस पर अजय राय ने कहा कि मौलाना से आग्रह करेंगे कि वे कांग्रेस के पक्ष में अपील करें।

अंबेडकर के पोते प्रकाश ने I.N.D.I.A. शामिल होने से किया इनकार

महाराष्ट्र में एक नए राजनीतिक घटनाक्रम के रूप में वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने शनिवार (21 अक्टूबर) को मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। राज्य में चुनाव से पहले प्रकाश अंबेडकर और शरद पवार की मुलाकात से नए राजनीतिक समीकरण बनने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, एनसीपी प्रमुख के साथ बैठक के बाद अंबेडकर ने साफ किया कि उनका विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी 'इंडिया' गठबंधन में शामिल हो सकती है, तो उन्होंने न में जवाब दिया।

ये खबर भी पढ़िए..

यूपी में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने प्रिजन वैन में बैठने से क्यों किया इनकार, क्यों बोले- हाथ-पैर तोड़कर मुझे ले चलो

बाबा साहेब अंबेडकर के पोते हैं प्रकाश अंबेडकर

दक्षिण मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में पवार और अंबेडकर एक साथ दिखे। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि जब हम दोनों मिले तो कार्यक्रम में 15 और लोग थे। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के बाद हमने पवार के कार्यालय में कॉफी पी। बैठक में एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं। ये पूछे जाने पर कि क्या पवार के साथ बैठक के बाद वे भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) में शामिल हो सकते हैं, जिसमें महाविकास अघाड़ी के सहयोगी दल कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) भी शामिल हैं। अंबेडकर ने इस बात से नकारात्मक उत्तर दिया।

India Alliance I.N.D.I.A. गठबंधन differences between SP-Congress Congress is a party of Muslims Congress leaders statement created panic Congress will save Azam सपा-कांग्रेस में दूरियां कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी कांग्रेस नेता के बयान से खलबली आजम को बचाएगी कांग्रेस