मध्यप्रदेश समेत महाराष्ट्र-हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कहीं-कहीं हो सकती है बारिश

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश समेत महाराष्ट्र-हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कहीं-कहीं हो सकती है बारिश

BHOPAL. देश में एक बार फिर मानसून ने बड़े सूबे को तरबतर करने के तेवर दिखा दिए हैं। मध्यप्रदेश में बीते 3 दिनों से कई जिले बारिश से भीगे हैं तो अब मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश समेत हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यदि बात मप्र से सटे राजस्थान और छत्तीसगढ़ की करें तो यहां कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

16 जिलों में हुई तेज बारिश

कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। बीते रोज भोपाल, इंदौर, बैतूल, जबलपुर सहित 16 जिलों में तेज बारिश हुई। संभावना जताई जा रही है कि आज शुक्रवार भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने बड़वानी, खरगोन और अलीराजपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यानि यहां 24 घंटे में 5 इंच या उससे ज्यादा बारिश भी हो सकती है।

दो मानसूनी सिस्टम करा रहे बारिश

मप्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में इस वक्त दो-दो मानसूनी सिस्टम सक्रिय हैं। जिसके चलते अच्छी बारिश हो रही है। बकौल सिंह आज भी कई जिलों में बारिश की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की एडवाइजरी भी जारी की गई है।

10 से बन रहा नया सिस्टम

मौसम विभाग ने कहा है कि 10 से 12 सितंबर के बीच बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम सक्रिय होगा। इससे पूरे मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश जारी रहने की संभावना है। जो कि 18 से 20 सितंबर तक चलेगा। इधर बीते 24 घंटों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बारिश बैतूल में दर्ज की गई। यहां 2.7 इंच बारिश हुई। बालाघाट और दमोह में सवा इंच तो खंडवा और जबलपुर में 1 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।






weather news मौसम न्यूज 4 राज्यों में होगी भारी बारिश बारिश के 2 सिस्टम सक्रिय एमपी में बारिश का दौर heavy rains will occur in 4 states 2 rain systems active Rainy season in MP