Delhi: IAF रेग्युलेशन में बदलाव, एयर मार्शल या एयर चीफ मार्शल बन सकते हैं CDS

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
Delhi: IAF रेग्युलेशन में बदलाव, एयर मार्शल या एयर चीफ मार्शल बन सकते हैं CDS

New Delhi. इंडियन एयरफोर्स ने अपने रेग्युलेशन में संशोधन किया है। अब केंद्र सरकार जरूरत पड़ने पर वर्किंग या रिटायर्ड एयर मार्शल या एयर चीफ मार्शल को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बना सकती है। इन ऑफिसर्स की उम्र 62 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। CDS के कार्यालय की उम्र 65 साल तक बढ़ाई जा सकती है।



रक्षा मंत्रालय (Ministry of defence) ने 6 जून 2022 को एयरफोर्स एक्ट 1950 के सेक्शन 190 के तहत एयरफोर्स रेग्युलेशन 1965 में बदलाव किया। इस संशोधन का गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इस संशोधन (Airforce Regulation) को एयरफोर्स रेग्युलेशन 2022 नाम दिया गया है। एयरफोर्स रेग्युलेशन 1964 के प्रावधान 213 A को हटाकर 213 AB जोड़ा गया है।



अभी CDS की पोस्ट खाली



देश के पहले सीडीएस रहे बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी। उनके निधन के बाद से सरकार ने किसी को भी सीडीएस नहीं बनाया है। जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर का 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कन्नूर में मौसम की खराबी के कारण हादसा हो गया था। हादसे में बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 और लोगों की मौत हो गई थी। 



अभी ये व्यवस्था



जनरल रावत के निधन के बाद CDS की पोस्ट खाली हो गई है, इसलिए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (General MM Naravane) को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (CoSC) का चेयरमैन बनाया गया है। CDS पद आने से पहले CoSC की ही व्यवस्था थी। सीडीएस का पद आने से पहले चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी ही तीनों सेनाओं के बीच कोऑर्डिनेशन का काम करती थी। इस कमेटी में तीनों सेनाओं के चीफ शामिल होते हैं। जनरल नरवणे सबसे सीनियर हैं, इसलिए उन्हें इस कमेटी का चेयरमैन अपॉइंट (Appoint) किया गया है। 



ये व्यवस्था कब तक?



सूत्रों के मुताबिक, जब तक नए सीडीएस की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक यही व्यवस्था रहेगी। एक अफसर ने बताया कि सीडीएस की गैर मौजूदगी में सीनियर हेड को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का चेयरमैन बनाया जाता है। CoSC के चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (CoIDS) जो सीडीएस को रिपोर्ट करते थे, अब जनरल नरवणे को रिपोर्ट करेंगे।



चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स के भी प्रमुख होते हैं और चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के स्थाई अध्यक्ष होते हैं। डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स में दूसरे सबसे सीनियर अफसर एडिशनल सेक्रेटरी होते हैं। इस डिपार्टमेंट में एडिशनल सेक्रेटरी थ्री-स्टार मिलिट्री ऑफिसर होते हैं। अभी ये पद लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी के पास है।


ministry of defence रक्षा मंत्रालय संशोधन Airforce regulation Amendment चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ Retired सेवानिवृत्त एयर चीफ मार्शल एयर मार्शल CDS एयरफोर्स रेगुलेशन air chief marshel air marshel