CDS रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश: 13 शव निकाले गए, कल बयान जारी करेगी सरकार

author-image
एडिट
New Update
CDS रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश: 13 शव निकाले गए, कल बयान जारी करेगी सरकार

कुन्नूर. तमिलनाडु के कुन्नूर (Kunnur) में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat Plan Crash) समेत 14 लोग सवार थे। जिसमें 13 लोगों की मौत पुष्टि हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक, नीलगिरी जिले में खराब मौसम के चलते ये हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें आग लग गई थी, जिसके बाद हेलिकॉप्टर धू-धू कर जलता रहा। बिपिन रावत को रेस्क्यू कर वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है। हादसे के बाद 13 लोगों के शव बरामद हुए हैं। हादसा कैसा हुआ, किन लोगों की मौत हुई? कल सरकार इसकी आधिकारिक जानकारी देगी।

घने जंगल में हादसा

जानकारी के मुताबिक, सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वेलिंग्टन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। यहां सीडीएस रावत का लेक्चर था। वे यहां से लौटकर कुन्नूर आ रहे थे। इसी दौरान घने जंगल में यह हादसा हो गया। हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। हालांकि, अभी आर्मी की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। 

वायु सेना ने दिए जांच के आदेश 

— ANI (@ANI) December 8, 2021

वायु सेना ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सेना का एमआई-17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। इस हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत भी मौजूद थे। वायु सेना ने हादसे का कारण जानने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। ANI के मुताबिक, जो शव मिले हैं, वे 80% तक जले हैं। ऐसे में उनकी पहचान नहीं हो पाई है। 

इन लोगों के सवार होने की जानकारी सामने आई

  1. जनरल बिपिन रावत

  • मधुलिका रावत
  • ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर
  • ले. क. हरजिंदर सिंह
  • नायक गुरसेवक सिंह
  • नायक. जितेंद्र कुमार
  • लांस नायक विवेक कुमार
  • लांस नायक बी. साई तेजा
  • हवलदार सतपाल
  • संसद में कल बयान देगी सरकार

    जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर सरकार कल संसद में बयान जारी करेगी। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वह कल संसद में बयान देंगे। 

    2019 में CDS बने थे बिपिन रावत?

    बिपिन रावत देश के मौजूदा और पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बने। उन्हें 30 दिसंबर 2019 को CDS नियुक्त किया गया था। 1 जनवरी 2020 को उन्होंने अपनी जिम्मेदारी संभाली थी। रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक भारतीय सेना के प्रमुख रहे थे।

    द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    Army helicopter crash CDS Bipin Rawat was also present Bipin Rawat Plan Crash हेलिकॉप्टर क्रैश जनरल बिपिन रावत TheSootr army helicopter crash