जॉब: AOL में रोगी देखभाल सहायक की नौकरी, इंटरव्यू-ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति

author-image
एडिट
New Update
जॉब: AOL में रोगी देखभाल सहायक की नौकरी, इंटरव्यू-ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति

बेंगलुरु. आर्ट ऑफ लिविंग की तरफ से एक नए तरह का जॉब निकाला है। ये है रोगी देखभाल सहायक (Patient care assistant)। आवेदकों (Applicants) का इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू में सफल होने पर आवेदक की ट्रेनिंग होगी। इसे आर्ट ऑफ लिविंग के हेल्थकेयर सहभागी द्वारा कराया जाएगा। इंटरव्यू और ट्रेनिंग के आधार पर आवेदकों को बेंगलुरु में नियुक्ति मिलेगी।

नियम और जिम्मेदारियां

सफल उम्मीदवार 12 या 24 घंटे की शिफ्ट में होंगे। वे रोगियों को बाथरूम, नहाना, मालिश, शैंपू, शेविंग जैसे कामों में सहायता करेंगे। साथ ही खाना परोसने और खिलाने, रोगियों को उठाने, बैठाने, घुमाने और सुलाने में भी मदद करेंगे। रोगियों को यात्रा के लिए गाड़ी में बैठाने, कॉल करने में मदद करनी होगी। यही नहीं, मरीजों के अटेंडर को मरीज की कही बात बतानी होगी। 

उम्मीदवारों के लिए क्या जरूरी होगा

* 10वीं पास/फेल व्यक्ति 
* अच्छा स्वास्थ्य और तंदुरुस्त हो

सिलेक्शन की प्रोसेस

इच्छुक उम्मीदवारों का फोन से इंटरव्यू होगा।

सैलरी

12 हजार रु से 14 हजार रु महीने। रहने और खाने की व्यवस्था आर्ट ऑफ लिविंग के हेल्थकेयर पार्टनर्स द्वारा की जाएगी। इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट होने पर ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार को खर्च दिया जाएगा।

अप्लाई कैसे करें

आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://forms.gle/j2aShvZwabzDx8jG6  

आप कॉन्टैक्ट भी कर सकते हैं

pankaj.yadav@projects.artofliving.org    
मोबाइल- 9008434211

Art of living patient जॉब job Offers The Sootr रोगी देखभाल सहायक श्री श्री रविशंकर आर्ट ऑफ लिविंग care assistant look after Sri Sri Ravishankar