आप ने दिया भगवंत को ‘मान’: केजरीवाल ने पंजाब के CM कैंडिडेट का ऐलान किया

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
आप ने दिया भगवंत को ‘मान’: केजरीवाल ने पंजाब के CM कैंडिडेट का ऐलान किया

चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने भगवंत मान (bhagwant mann) को मुख्यमंत्री पद का कैंडिडेट बनाया है। 18 जनवरी को अरविंद केजरीवाल ने मोहाली में इसका ऐलान किया। केजरीवाल ने बताया कि पब्लिक वोटिंग (Public Voting) के आधार पर इसका फैसला लिया गया। पंजाब के 21 लाख से ज्यादा पंजाब के लोगों ने अपना मत दिया था, जिसमें से 93.3% ने भगवंत मान का नाम लिया।



प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने दूसरी पार्टियों पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां अपने बेटे, बहू या घर के आदमी को सीएम फेस बना देती थीं, लेकिन AAP ने ऐसा नहीं किया। भगवंत मेरा छोटा भाई है। मैं उनका डायरेक्ट नाम देता तो भाई-भतीजावाद के आरोप लगते, लोग कहते केजरीवाल ने अपने भाई को उम्मीदवार बना दिया। इसलिए यह फैसला पब्लिक वोटिंग से लिया गया।



AAP के सर्वे में सिद्धू का भी नाम: केजरीवाल ने ये भी बताया कि पब्लिक वोटिंग में दूसरे नंबर पर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम था। सिद्धू कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। केजरीवाल के मुताबिक, AAP के सर्वे में सिद्धू को भी 3.6% वोट मिले थे। कई लोगों ने मुझे भी सीएम बनाने का वोट दिया, लेकिन मैंने पहले ही कहा था कि पंजाब में मैं सीएम उम्मीदवार नहीं बनूंगा।



इससे पहले आम आदमी पार्टी ने 17 जनवरी शाम 5 बजे तक लोगों से मुख्यमंत्री उम्मीदवार के बारे में राय मांगी थी। दावे के मुताबिक, 17 जनवरी तक 21.59 लाख लोगों ने वॉट्सऐप, कॉल और मैसेज पर सीएम उम्मीदवार के चेहरे पर सुझाव दिए थे। 



पंजाब में चुनाव डेट खिसकी: पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने हैं। पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए AAP 117 में से अब तक 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। पहले चुनाव 14 फरवरी को होना था, लेकिन रविदास जयंती की वजह से इसे आगे शिफ्ट किया गया।


CONGRESS कांग्रेस अरविंद केजरीवाल आप Arvind Kejriwal BJP बीजेपी विधानसभा चुनाव भगवंत मान Assembly election Bhagwant Mann app Punjab CM Candidate पंजाब मुख्यमंत्री उम्मीदवार