समझदारों की ऐसी नासमझी: केजरीवाल बिना मास्क के रैलियों में गए, अब लोगों ने ट्रोल किया

author-image
एडिट
New Update
समझदारों की ऐसी नासमझी: केजरीवाल बिना मास्क के रैलियों में गए, अब लोगों ने ट्रोल किया

नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोरोना हो गया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना टेस्ट जरूर करवा लें। इस ट्वीट के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक दो दिन पहले पंजाब-चंडीगढ़ में हुई रैलियों की तस्वीरों को साझा करते हुए लोग लिख रहे हैं कि- 'Those who come in touch'




— Darshan Pathak (@darshanpathak) January 4, 2022



बिना मास्क लगाए दिख रहे केजरीवाल: जिन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है, वह एक से दो दिन पहले सीएम केजरीवाल की चंडीगढ़ की रैलियों की हैं। इसमें वह बिना मास्क लगाए दिख रहे हैं। लोग मजे लेते हुए लिख रहे हैं कि सीएम ने अपील की है कि जो उनके संपर्क में आए हैं, वे कोरोना जांच करवा लें, लेकिन तस्वीरों में देखा जाए तो केजरीवाल बिना मास्क के हजारों की भीड़ के बीच में दिख रहे हैं। 




— रणविजय सिंह (Ranvijay Singh) ???????? (@rv_vijaysingh) January 4, 2022




— Asmodeus (@Asmodeus0410) January 4, 2022




— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) December 28, 2021




— Sanjay (@WeirdSanjay) December 31, 2021



हजारों की भीड़ में केजरीवाल बिना मास्क के

केजरीवाल ने 31 दिसंबर को पंजाब के पटियाला में शांति मार्च निकाला था। इस दौरान भी वह मास्क नहीं लगाए दिख रहे हैं। उनके आस-पास हजारों की भीड़ है। इस भीड़ में भी एक-दो को छोड़ दें तो किसी के चेहरे पर मास्क नहीं है। 


अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal कोरोना The Sootr ट्विटर ट्रोल रैली corona positive पॉजिटिव people मास्क मजाक rallies without mask trolled