एशियन गेम्स 2023 : अब तक खेले गए टूर्नामेंट में भारत ने इस बार जीते सबसे ज्यादा 77 मेडल, पहले नंबर पर चीन

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
एशियन गेम्स 2023 : अब तक खेले गए टूर्नामेंट में भारत ने इस बार जीते सबसे ज्यादा 77 मेडल, पहले नंबर पर चीन

New DELHI. खेल की दुनिया में भारत दिन-ब-दिन तरक्की कर रहा है। भारत ने एशियन गेम्स 2023 में जोरदार प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट के इतिहास में भारत ने इस साल सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं। 11वें दिन भारतीय एथलीटों ने दमदार प्रदर्शन किया। कंपाउंड तीरंदाजी मिक्सड टीम इवेंट में भारत ने गोल्ड मेडल जीता, वहीं मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन ने भारत के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया। खबर लिखे जाने तक भारत ने कुल 74 मेडल जीत लिए हैं। इनमें से 16 गोल्ड, 27 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज हैं। बता दें कि भारत एशियन गेम्‍स की पदक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि चीन पहले स्थान पर है।

मेडल तालिका का हाल

  • चीन ने अब तक 311 मेडल जीते हैं, जिनमें 168 गोल्ड, 92 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज हैं
  • कोरिया ने अब तक 145 मेडल जीते हैं, जिनमें 33 गोल्ड, 44 सिल्वर और 68 ब्रॉन्ज हैं
  • जापान ने अब तक 142 मेडल जीते हैं, जिनमें 36 गोल्ड, 51 सिल्वर और 55 ब्रॉन्ज हैं
  • भारत ने अब तक 77 मेडल जीते हैं, जिनमें 16 गोल्ड, 29 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज हैं
  • उज्बेकिस्तान ने अब तक 52 मेडल जीते हैं, जिनमें 15 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज हैं
  • थाईलैंड ने अब तक 45 मेडल जीते हैं, जिनमें 10 गोल्ड, 12 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज हैं
  • चीनी ताइपे ने अब तक 44 मेडल जीते हैं, जिनमें 12 गोल्ड, 12 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज हैं 


3 अक्टूबर : 10वें दिन भारत ने जीते मेडल

- अर्जुन सिंह और सुनील सिंह (कैनोइंग डब्ल्स) : ब्रॉन्ज

- प्रीत‍ि पवार (54 किग्रा: बॉक्स‍िंग): ब्रॉन्ज

- व‍िथ्या रामराज (400M, हर्डल्स): ब्रॉन्ज

- पारुल चौधरी (5000 मीटर): गोल्ड

- मोहम्मद अफसल (800 मीटर): स‍िल्वर

- प्रवीण चित्रवेल (ट्रिपल जंप) : ब्रॉन्ज

- तेजस्विन शंकर डिकेथलॉन: स‍िल्वर

- अन्नू रानी (भाला फेंक): गोल्ड

- नरेंद्र (बॉक्सिंग : 92KG): ब्रॉन्ज


4 अक्टबूर को भारत की झोली में आए पदक

मंजू रानी और राम बाबू (35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम स्पर्धा): ब्रॉन्ज

ज्योति वेनम ओजस देवताले (कंपाउंड तीरंदाजी: म‍िक्सड टीम इवेंट): गोल्ड

अनाहत सिंह- अभय सिंह (स्क्वैश मिश्रित युगल): ब्रॉन्ज

परवीन हुडा (बॉक्स‍िंग 54-57 किग्रा): ब्रॉन्ज

लवलीना बोरगोहेन ( बॉक्स‍िंग 66-75 KG): स‍िल्वर

Asian Games 2023 सबसे ज्यादा मेडल जीते टूर्नामेंट में भारत ने रचा इतिहास India won 77 medals एशियन गेम्स 2023 strong performance on the 11th day won the most medals India created history in the tournament भारत ने 77 मेडल जीते 11वें दिन दमदार प्रदर्शन