संसद में अभद्र टिप्पणी करने वाले सांसद रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, सचिन पायलट के जिले का बनाया प्रभारी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
संसद में अभद्र टिप्पणी करने वाले सांसद रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, सचिन पायलट के जिले का बनाया प्रभारी

NEW DELHI. संसद में अभद्र टिप्पणी करने वाले सांसद रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें सचिन पायलट के जिले टोंक का प्रभारी बनाया गया है। रमेश बिधूड़ी दिल्ली की दक्षिण दिल्ली सीट से लोकसभा सदस्य हैं। संसद के विशेष सत्र के दौरान उन्होंने बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसकी विपक्षियों ने कड़ी निंदा की थी। इसके बाद बीजेपी ने बिधूड़ी को नोटिस थमा दिया था। बिधूड़ी को 15 दिन में नोटिस का जवाब देना है।

संसद में क्या बोले थे रमेश बिधूड़ी ?

लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमर्यादित टिप्पणी की थी। रमेश बिधूड़ी ने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था। जब बिधूड़ी बोल रहे थे तब बसपा सांसद दानिश अली ने कुछ सवाल किए। इस पर बिधूड़ी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। दानिश ने उनकी शिकायत स्पीकर को पत्र लिखकर की।

बीजेपी ने बिधूड़ी को दिया कारण बताओ नोटिस

लोकसभा के रिकॉर्ड से बिधूड़ी के विवादित बयान के वाले हिस्से को हटा दिया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बिधूड़ी से बात भी की। इस मामले पर स्पीकर ने नाराजगी जताई और भाषा का ध्यान रखने की चेतावनी दी। बीजेपी ने रमेश को कारण बताओ नोटिस थमा दिया।

टोंक जिले के प्रभारी बनाए गए बिधूड़ी

बीजेपी ने बिधूड़ी को टोंक जिले का प्रभारी बनाया है। टोंक विधानसभा से कांग्रेस नेता सचिन पायलट विधायक हैं। 2018 के चुनाव में बीजेपी ने यहां से यूनुस खान को चुनाव लड़ाया था। उस वक्त यूनुस खान वसुंधरा सरकार में मंत्री भी थे। टोंक एक मुस्लिम बाहुल्य सीट है।

ये खबर भी पढ़िए..

देश में 1 अक्टूबर से होने जा रहे ये 7 बड़े बदलाव, इनका आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं बिधूड़ी

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी अक्सर विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले एक दंपति स्कूल की समस्या को लेकर उनके पास पहुंचे थे तो बिधूड़ी ने कहा था कि बच्चे पैदा क्यों किए फिर? बिधूड़ी का ये बयान काफी चर्चा में रहा था। एक बार बिधूड़ी ने कहा था कि जहां भी मुसलमान अल्पसंख्यक होते हैं, वहां मानवाधिकार की बात होती है और जहां बहुमत में आ जाते हैं वहां खून-खराबा शुरू हो जाता है।

BJP बीजेपी Ramesh Bidhuri Tonk in-charge Ramesh Bidhuri indecent remarks in Parliament BJP notice to Ramesh रमेश बिधूड़ी टोंक प्रभारी रमेश बिधूड़ी संसद में अभद्र टिप्पणी बीजेपी का रमेश को नोटिस