हिमाचल चुनाव को लेकर बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी की, सीएम जयराम ठाकुर सिराज से उतरेंगे, पूर्व CM धूमल का टिकट कटा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
हिमाचल चुनाव को लेकर बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी की, सीएम जयराम ठाकुर सिराज से उतरेंगे, पूर्व CM धूमल का टिकट कटा

Shimla. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने पहली लिस्ट में 62 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया। बीजेपी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सिराज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, पिछले चुनाव में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे प्रेम कुमार धूमल का इस बार पत्ता साफ हो गया है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना हैं। 8 दिसंबर को नतीजा आएगा।



दिल्ली में देर रात तक बैठक चली



हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के चयन के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक 18 अक्टूबर देर रात तक चली। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे। मोदी-शाह ने एक-एक सीट पर बात की।



एंटी इनकमबेंसी की वजह से तीन मंत्रियों और एक दर्जन विधायकों की टिकटों पर तलवार लटक गई है, जबकि दो मंत्रियों के विधानसभा हलके बदले जाने पर भी चर्चा हुई। केंद्रीय चुनाव समिति ने देर रात तक सभी टिकटों पर फैसला ले लिया था। बीजेपी ने 19 अक्टूबर की सुबह 62 सीटों के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। 



बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सर्बानंद सोनोवाल, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई नेता मौजूद रहे।



इन कद्दावर नेताओं को भी टिकट



सतपाल सिंह सत्ती को उना और अनिल शर्मा को मंडी से चुनाव मैदान में उतारा गया है। पवन काजल को कांगड़ा से टिकट मिला। बीजेपी ने हमीरपुर सीट से नरेंद्र ठाकुर और सुजानपुर सीट से कैप्टन (रिटायर्ड) रणजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है।




— ANI (@ANI) October 19, 2022



 


Himachal News Former CM Prem Prakash Dhumal Himchal CM Jairam Thakur BJP Himachal First List Himachal Pradesh Assembly Election
Advertisment