/sootr/media/post_banners/11a329d385cddb8a262946498b68db0646ce19f6430ffa2e70289b5f218f6774.png)
मध्यप्रदेश के सभी सरकारी बैंक की करीब 7 हजार ब्रांचों में 16 और 17 दिसंबर को ताले लगे रहेंगे। बता तें यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। इसके बाद रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे। 2 दिन की लगभग 40 हजार बैंककर्मियों हड़ताल पर रहेंगे।
20 दिसंबर को खुलेंगे बैंक
सरकार के प्राइवेटाइजेशन को लेकर चल रही तैयारियों का विरोध करने के लिए यूएफबीयू ने हड़ताल करने का एलान किया है। शनिवार को बैंक जरूर खुलेंगे, लेकिन रविवार को छुट्टी होने से फिर बंद हो जाएंगे। ऐसे में 20 दिसंबर को ही बैंकों में बेहतर कामकाम होगा। इस देशव्यापी हड़ताल में राजधानी भोपाल में 300 ब्रांच में भी ताले लटके रहेंगे।
निजीकरण के विरोध में देशव्यापी हड़ताल
यूनियंस के को-ऑर्डिनेटर शर्मा ने बताया कि सरकार बैंकों के निजीकरण को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। इसका देशभर में विरोध किया जा रहा है। इसलिए 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल करके सरकार को चेताएंगे। यदि सरकार ऐसे प्रयास नहीं रोकती है तो आगे भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube