मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र और नए वर-वधु चैतन्य बघेल और ख्याति वर्मा का आज आशीर्वाद समारोह है। मेहमानों के आने का भी सिलसिला शुरू हो चुका है। राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उइके ने दूल्हे चैतन्य और दुल्हन ख्याति को आशीर्वाद दिया। समारोह में बड़े स्तर पर स्थानीय लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम: चैतन्य बघेल व ख्याति वर्मा रविवार को परिणय सूत्र में बंधे हैं। नया रायपुर में भव्य रूप से शादी समारोह आयोजित हुआ था। आशीर्वाद समारोह में कार्यक्रम के लिए पाटन के सर्किंट हाउस स्थल में भव्य समारोह की तैयारी की गई है। पूरे सर्किट हाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है। समारोह की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी 9 IAS और 11 IPS अफसरों को सौंपी गई है।
आज मेरे गृह क्षेत्र पाटन के प्रियजन नवविवाहित दंपत्ति को आशीर्वाद दे रहे हैं. pic.twitter.com/QwzO9JMjWH
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 8, 2022
महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी ने पाटन पहुंचकर बेटे बहू को आशीर्वाद दिया. @GovernorCG pic.twitter.com/jiZ9WpOEO6
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 8, 2022