भूपेश बघेल के बेटे का रिसेप्शन, आशीर्वाद देने पहुंची राज्यपाल

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
भूपेश बघेल के बेटे का रिसेप्शन, आशीर्वाद देने पहुंची राज्यपाल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र और नए वर-वधु चैतन्य बघेल और ख्याति वर्मा का आज आशीर्वाद समारोह है। मेहमानों के आने का भी सिलसिला शुरू हो चुका है। राज्यपाल सुश्री अनुसूइया उइके ने दूल्हे चैतन्य और दुल्हन ख्याति को आशीर्वाद दिया। समारोह में बड़े स्तर पर स्थानीय लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।



सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम: चैतन्य बघेल व ख्याति वर्मा रविवार को परिणय सूत्र में बंधे हैं। नया रायपुर में भव्य रूप से शादी समारोह आयोजित हुआ था। आशीर्वाद समारोह में कार्यक्रम के लिए पाटन के सर्किंट हाउस स्थल में भव्य समारोह की तैयारी की गई है। पूरे सर्किट हाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है।  समारोह की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी 9 IAS और 11 IPS अफसरों को सौंपी गई है।


— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 8, 2022




— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 8, 2022


मुख्यमंत्री CM Son Marriage रिसेप्शन आशीर्वाद समारोह political wedding Ashirwad Samaroh राज्यपाल CM पाटन chhatisgarh Bhupesh Baghel भूपेश बघेल