/sootr/media/post_banners/054ebf294f4a8afabf431510fbcf382221e696cdcb7fcaed9737b5ddfe05fe80.jpeg)
PATNA. बिहार में एक बार फिर शूटआउट का मामला सामने आया है। 18 सितंबर की शाम हाजीपुर में अपराधियों ने खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैला दी। आरोपी फिलहाल फरार हैं। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस की जांच जारी, कहा- जल्द पकड़ लेंगे
18 सितंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे पासवान चौक की ओर से बाइक सवार दो बदमाश आए। वे मड़ई चौक पहुंचे। यहां स्थित टीवीएस एजेंसी के पास करीब चार राउंड फायरिंग की और पिस्टल लहराते हुए निकल गए। हालांकि इस दौरान किसी को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके साथ ही शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है। चौक-चौराहे पर वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
बेगूसराय में नेशनल हाईवे पर खुलेआम गोलियां चलाई थीं
बेगूसराय में 13 सितंबर की शाम को करीब साढ़े पांच बजे दो बदमाशों ने नेशनल हाइवे 28 पर चार थाना क्षेत्रों में जमकर उत्पात मचाया था। बदमाशों ने 10 लोगों को गोली मारी थी, जिसमें से 31 साल के चंदन कुमार की मौत हो गई थी। दो बंदूकधारी करीब 30 किमी के क्षेत्र में गोलियां बरसाते रहे। आरोपी चार थाना क्षेत्रों से गुजरे, लेकिन ना तो उन्हें पुलिस ने रोका और ना ही उनकी गिरफ्तारी हो पाई। यही नहीं डीआईजी ने अपराधियों की जानकारी देने वाले को 50 हजार के इनाम का भी ऐलान किया था। इस घटना को लेकर कड़ी आलोचना होने के बाद नीतीश सरकार ने 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। इसके सभी चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। ये चारों बेगूसराय के रहने वाले हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us